Holiday News : राजस्थान के इस जिले में 17 सितम्बर यानि मंगलवार को अवकाश रहेगा। कलक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं।
Holiday News : राजस्थान के इस जिले में 17 सितम्बर यानि मंगलवार को अवकाश रहेगा। राजसमंद कलक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं। पर लोगों में इसको लेकर नाराजगी है। राजसमंद के चारभुजा में प्रतिवर्ष प्रभु चारभुजानाथ का जलझूलनी का मेला भादवा सुदी एकादशी को आयोजित होता आया है। इसके तहत इस बार भी जलझूलनी का मेला आगामी 14 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। लेकिन, कलक्टर ने जिले में जलझूलनी के अधिकृत अवकाश की घोषणा 17 सितंबर को की है।
चारभुजा मंदिर के ट्रस्टी, चोवटिए व भंडारियों में नाथूलाल गुर्जर, गोपाल गुर्जर, भंवरलाल गोखलावत, दिनेश पंचोली, जगदीश राजावत, मांगीलाल बगड़ावत ने इसको लेकर कलक्टर से जलझूलनी मेले का अधिकृत अवकाश 14 सितंबर को ही घोषित किए जाने की मांग की है। बताया कि जलझूलनी एकादशी पर ठाकुरजी को झुलाने का क्रम जिलेभर के गांव-गांव में रहता है। जबकि, चारभुजा जी का जलझूलनी मेला काफी प्रसिद्ध है, जिसमें जिलेभर के साथ ही राज्य के अलावा महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें -
यह भी पढ़ें -