राजसमंद

Rajsamand Lok Sabha Result 2024 : राजसमंद से BJP की महिमा कुमारी मेवाड़ ने दर्ज की बड़ी जीत, इतने मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया

Rajsamand Lok Sabha Result 2024 Live : राजस्थान की राजसमंद सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज किया है। यहां से बीजेपी की उम्मीदवार रही महिमा कुमारी मेवाड़ (Mahima Kumari Mewar) 3 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत चुकी है।

2 min read
Jun 04, 2024

Rajsamand Lok Sabha Result: राजस्थान की राजसमंद लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज किया है। यहां से बीजेपी की उम्मीदवार रही महिमा कुमारी मेवाड़ (Mahima Kumari Mewar) 3 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत चुकी है। उनका मुकाबला कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर को करारी हार का सामना करना पड़ा है। महिमा कुमारी मेवाड़ को 6 लाख से अधिक मत मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर को 3 लाख मत प्राप्त हुआ है। महिमा कुमारी यहां से पहली बार सांसद चुनी गई हैं। 2019 में बीजेपी की दिया कुमारी इस सीट से सांसद चुनी गई थी।

कौन हैं राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़?

महिमा कुमारी मेवाड़ राजघराने परिवार से आती हैं। पति विश्वराज सिंह नाथद्वारा से विधायक हैं, जो महाराणा प्रताप के वंशज हैं। वाराणसी में जन्मी महिमा कुमारी मेवाड़ मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर स्थित सिंधिया कन्या विद्यालय से पढ़ाई की हैं। महिमा ने दिल्ली स्थित लेडी श्रीराम कॉलेज से मनोविज्ञान का पढ़ाई किया है। महिमा कुमारी का यह राजनीतिक डेब्यू था। वह पहली बार चुनाव लड़ रही थी। ऐसे में उनके पति विश्वराज सिंह ने संसदीय क्षेत्र में काफी मेहनत की, जिसका नजीता रहा कि वह बड़े अंतर से जीत प्राप्त कर पहली बार सांसद चुनी गईं हैं।

राजसमंद लोकसभा सीट: अबतक 4 चुनाव में तीन बार जीती बीजेपी

राजसमंद लोकसभा सीट साल 2009 में अस्तित्व में आया है और इस सीट पर अब तक हुए 4 चुनाव में तीन बार बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल किया है। 2009 में कांग्रेस के गोपाल सिंह शेखावत ने जीत दर्ज की थी। जिसके बाद के तीन चुनाव 2014 में बीजेपी के हरिओम सिंह राठौड़, 2019 में दिया कुमारी और 2024 में बीजेपी की महिमा कुमारी मेवाड़ ने जीत दर्ज किया है।

Also Read
View All

अगली खबर