राजसमंद

Rajsamand News : सवारी गाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर एक-दूसरे पर चढ़े…बचाव दल पहुंंचा तो निकली मॉक ड्रिल

नाथद्वारा के रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर कर एक दूसरे पर चढ़ गए। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी एवं एनडीआरएफनेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा तो मॉक ड्रिल निकली।

2 min read

नाथद्वारा. रेलवे संरक्षा विभाग एनडीआरएफ नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स व एसडीआरएफ स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में आपातकाल के समय सतर्कता को परखने के लिए शहर के समीप स्थित नाथद्वारा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को मॉक ड्रिल की गई । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी ने बताया कि नाथद्वारा स्टेशन पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से मॉक ड्रिल अभ्यास का आयोजन किया गयाए जिसमे स्थानीय प्रशासन पुलिस का भी योगदान रहा। मॉक ड्रिल के अन्तर्गत घटनाक्रम के अनुसार अजमेर से नाथद्वारा जाने वाली गाड़ी संख्या 09123 अजमेर नाथद्वारा स्पेशल यात्री गाड़ी मावली स्टेशन से 10.30 बजे पर रवाना हुई और 11 बजे नाथद्वारा स्टेशन यार्ड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसकी सूचना के लिए रेलवे स्टेशन नाथद्वारा पर आपदा चेतावनी के लिए हूटर बजाए गए और कंट्रोल रूम में संदेश प्राप्त हुआ कि नाथद्वारा स्टेशन के पास एक सवारी गाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए और एक-दूसरे पर चढ़ कर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। साथ ही कई यात्री डिब्बों में फंसे होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही रेलवे के सभी सम्बंधित विभाग के इंजिनीयरिंग, यांत्रिक, विद्युत, परिचालन, सुरक्षा, स्वास्थ्य, संकेत व दूरसंचार वाणिज्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तुरंत आपदा प्रबंधन टीम सहित साइट पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य का पूर्वाभ्यास शुरू किया। मेडिकल टीम की ओर से 10 घायल यात्रियों का इलाज किया व 2 मरीज को कृत्रिम श्वास ;सीपीआरद्ध देकर जान बचाने का पूर्वाभ्यास किया। सभी 4 गंभीर घायल रोगियों को आगे ईलाज के लिए हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया गया। रेल यात्रियों की जानकारी उनके परिजनों को उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए। दुर्घटना राहत गाड़ी और दुर्घटना राहत मेडिकल वान को भी उदयपुर स्टेशन से नाथद्वारा भेजा गया।

यह अधिकारी भी पहुंचे मौके पर

मॉक ड्रिल के दौरान मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवालए उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर मनीष कुमार गुप्ता व उपमुख्य संरक्षा अधिकारी संजय शर्माए वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारीए विजय चौधरीए एनडीआरएफ के कमांडेंट योगेश मीणा तथा निरीक्षक आरपी भाटीए एसडीआरएफ के कमांडेंट भगवान सिंह सहित रेलवे के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल कहा कि इस प्रकार का संयुक्त अभ्यास रेलवे द्वारा प्रतिवर्ष एनडीआरएफए एसडीआरएफ जिला प्रशासनए पुलिसए अस्पताल सहित आपदा राहत से जु?े सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच आपसी समन्वय परखने और आपदा के समय त्वरित कार्यवाही के अंतर्गत अपने कर्तव्यों का सामंजस्यपूर्ण निर्वहन कराने के लिए किया जाता है।

Published on:
14 Dec 2024 11:50 am
Also Read
View All

अगली खबर