Ratlam BJP leaders Manoj Kala and Rajesh Parmar मध्यप्रदेश के रतलाम के दो बीजेपी नेता फरार हो गए हैं।
मध्यप्रदेश के रतलाम के दो बीजेपी नेता फरार हो गए हैं। वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक कारपोरेशन के प्रबंधक आरडी शर्मा की आत्महत्या के केस में श्रीनाथ वेयरहाउस ताल के संचालक बीजेपी नेता मनोज काला और कृष्णा एग्रो सर्विसेज ताल के संचालक राजेश परमार फंस गए हैं। प्रबंधक ने अपनी आत्महत्या के लिए इन दोनों नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस 17 दिनों से आरोपियों की तलाश कर रही है लेकिन कामयाब नहीं हो पाई। अब पुलिस ने भाजपा नेता मनोज काला व जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश परमार की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित कर दिया है।
वेयरहाउसिंग के प्रबंधक आरडी शर्मा के खुदकुशी का मामला तूल पकड़ गया है। शर्मा ने अपने सुसाइड नोट में भाजपा नेता मनोज काला और राजेश परमार के नाम लिखे हैं। भनक लगते ही ये दोनों नेता गायब हो गए थे। कई दिनों बाद भी मनोज काला और राजेश परमार को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। ऐसे में एसपी अमित कुमार ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।
प्रबंधक आरडी शर्मा ने 14 दिसंबर को आलोट में अपने निवास पर ही जहर खा लिया था। कर्मचारियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई थी। अपने सुसाइ़ड नोट में शर्मा ने बीजेपी नेता मनोज काला तथा राजेश परमार को मौत का जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने लिखा था कि काला व परमार ने गोदामों में रखा स्टाक गायब कर दिया है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर बीजेपी नेताओं काला और परमार के खिलाफ केस दर्ज किया था।
आलोट थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान ने बताया कि मनोज काला व राजेश परमार के मोबाइल फोन बंद हैं। उनकी कई जगहों पर तलाश की गई लेकिन नहीं मिले। अब दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
इधर ताल नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने आरडी शर्मा सुसाइड केस की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है। मुकेश परमार के मुताबिक अलग अलग हस्ताक्षर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजेश परमार ने 8 माह से शर्मा से बात तक नहीं की थी।