रतलाम

ये कैसी जांच : न 9 मन तेल होगा ना राधा नाचेगी

सीइओ बोली नजूल से मांगी जानकारी नजूल ने कहा उद्योग की जिम्मेदारी उद्योग ने कहा हमारा यह काम नहीं सज्जन मिल्स की लीज जमीन बेचने की जांच में झोल, कलेक्टर ने जांच सौंपी, कौन कर रहा? यह तय नहीं

2 min read
Dec 22, 2022
#Ratlam Breaking कोर्ट में वकील ने जज को धमकाया, वकील पर केस दर्ज

रतलाम. शहर में श्री सज्जन मिल्स की लीज की भूमि की बिक्री में जितना झोल हुआ, उससे अधिक गड़बड़झाला जांच के नाम पर हो रहा है। मिली शिकायत के बाद कलेक्टर ने जांच के लिए अपर कलेक्टर को अधिकृत किया। अपर कलेक्टर ने नजूल से जानकारी मांगी, नजूल ने कहा है कि उनका ये काम नहीं है, उद्योग विभाग की जिम्मेदारी है, अब उद्योग विभाग कह रहा है कि राजस्व का कार्य उसका नहीं है। जांच अंतिम नतीजे पर पहुंचना तो दूर की बात है, अभी तक शुरू भी नहीं हो पाई है।

कलेक्टर को श्री सज्जन मिल्स की सर्वे नंबर 227 व 129 की भूमि की बिक्री के मामले में शिकायत की गई थी। शिकायत में साफ लिखा गया कि सर्वे नंबर 129 ग्रीन बेल्ट की भूमि है व इस पर कॉलोनी का निर्माण हो गया। इस मामले की जांच की जाए, दोषी को दंड हो व कॉलोनी में विक्रय व क्रय पर रोक लगाई जाए।

कलेक्टर ने किया जांच का दावा

कलेक्टर ने मामले की जांच अपर कलेक्टर व जिला पंचायत सीइओ जमुना भिड़े को दी। दस दिन पूर्व दी गई जांच में शुरू के एक सप्ताह तक तो भिड़े को जांच के लिए समय नहीं मिला। इसके बाद जांच के लिए दस्तावेज नजूल तहसीलदार से मांगे गए। तब से अब तक नजूल तहसीलदार ने दस्तावेज ही जांच अधिकारी को नहीं भेजे हैं। वहीं नजूल से इस तरह के दस्तावेज मांगे जाने से साफ इंकार भी कर दिया है।

जानकारी का इंतजार

जिन सर्वे नंबर की जांच करना है, उसके लिए दस्तावेज नजूल से मांगे गए है। दस्तावेज आने के बाद जांच शुरू की जा सकेगी।

- जमुना भिड़े, सीइओ जिला पंचायत व जांच अधिकारी


उद्योग विभाग का ये काम

श्री सज्जन मिल्स का मामला उद्योग विभाग को देखना है, ये हमारा काम नहीं है। हमसे कोई जानकारी नहीं मांगी गई है।

- अनिता चाकोटिया, नजूल तहसीलदार

हम राजस्व अधिकारी नहीं

उद्योग विभाग राजस्व अधिकारी नहीं है नहीं हम ये रिकार्ड रखते है। वैसे भी हमसे किसी ने कोई दस्तावेज नहीं मांगे है।

- मुकेश शर्मा, महाप्रबंधक उद्योग विभाग

Published on:
22 Dec 2022 07:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर