रतलाम

राष्ट्रभाषा भले हिंदी हो, लेकिन इन बच्चों को नहीं आता इसको पढ़ना

रतलाम में डीपीसी निरीक्षण के दौरान हिंदी पढ़ने को जब बाेले तब बच्चे दाएं-बाएं देखने लगे

2 min read
Dec 14, 2024

रतलाम. देश की राष्ट्रभाषा भले हिंदी हो, लाखों रुपए का व्यय शिक्षा सुधार में करने के बाद भी जिले में छह से आठवीं तक की कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को हिंदी भी ठीक से पढ़ना नहीं आती है। ऐसे में अंग्रेजी और गणित के सवालों के बारे में बात करना ही बेमानी है। कुछ इसी तरह के हाल शासकीय माध्यमिक शाला बिबड़ौद का उस समय सामने आया जब जिला शिक्षा केंद्र के परियोजना समन्वयक (डीपीसी) धर्मेंद्रसिंह स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। हालात यह थे कि 30-40 फीसदी बच्चे हिंदी भी ठीक नहीं पढ़ पा रहे थे। स्कूल में बच्चों की उपस्थिति की बात की जाए तो 100 से ज्यादा बच्चों की संख्या वाले इस स्कूल में 50 बच्चे भी तीनों कक्षाओं में मौजूद नहीं मिले।

निरीक्षण के दौरान स्कूल में टीचरों की उपस्थिति पंजी तक नहीं मिली। जब पंजी और प्रधानाध्यापक के बारे में मौजूद टीचरों से पूछा तो उनका कहना था कि प्रधानाध्यपक लक्षमणसिंह डोडियार तीन दिन से स्कूल ही नहीं आ रहे हैं। पंजी के बारे में बताया कि स्कूल के संजय वोरा लेकर बीआरसीसी गए हैं। बीआरसीसी में क्यों गए किसी को पता नहीं। निरीक्षण के दौरान ही कुछ देर बाद ही प्रधानाध्यापक और संजय वोरा दोनों ही स्कूल पहुंच गए।

अंचल में हालात खराब

ऐसा भी नहीं है कि बिबडौद में ही यह हालात है। जिले के हर अंचल में यही हालात है। शहर से कुछ किमी बाहर निकलते ही स्कूल में बच्चे सफाई करते नजर आते है। इतना ही नहीं, मध्यान्ह भोजन की थाली तक शहर में स्कूली बच्चाें से ही साफ कराई जा रही है। अंचल में तो स्कूल के शिक्षक कई बार 11 बजे तक नहीं पहुंचते है। पूर्व में रतलाम जनपद अंतर्गत ऐसे कई स्कूलों की लाइव रिपोर्ट तक पत्रिका ने प्रकाशित की थी तब स्कूल के प्राचार्य को नोटिस तक जारी किए थे।

यह स्थिति आई सामने

- 60- फीसदी बच्चों को अंग्रेजी पढ़ना ही नहीं आई

- गणित में विद्यार्थियों को सम-विषम संख्या का पता नहीं

- बच्चों का शैक्षणिक स्तर बहुत कमजोर पाया गया

Updated on:
14 Dec 2024 01:24 am
Published on:
14 Dec 2024 01:21 am
Also Read
View All

अगली खबर