रतलाम

रतलाम में फूट-फूटकर रोईं सीएम डॉ. मोहन यादव से मिलने पहुंची महिला…

CM Dr Mohan Yadav- एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को रतलाम का दौरा किया। वे अखिल भारतीय ग्रामीण वनवासी मजदूर महासंघ के अधिवेशन में पहुंचे थे। कार्यक्रम में एक महिला भी अपनी शिकायत के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची थीं।

2 min read
Apr 15, 2025
woman who reached to meet CM Dr. Mohan Yadav wept bitterly in Ratlam

CM Dr Mohan Yadav - एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को रतलाम का दौरा किया। वे अखिल भारतीय ग्रामीण वनवासी मजदूर महासंघ के अधिवेशन में पहुंचे थे। कार्यक्रम में एक महिला भी अपनी शिकायत के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची थीं। वे कई किमी दूर से रतलाम आईं थीं। जैसे ही वे मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आगे बढ़ीं, सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। इसी दरमियान सीएम डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम स्थल से निकल गए। सीएम को यूं जाते देख महिला फूट-फूट कर रोने लगीं। ऐसे में वहां मौजूद अधिकारी आगे आए और उनसे बात की। महिला ने अपनी समस्या बताई तो अधिकारियों ने इसके निराकरण के लिए तुरंत कदम उठाने का आश्वासन दिया।

रतलाम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने एक महिला 60 किमी दूर से आईं। वे सीएम को अपनी समस्या बताना चाहतीं थीं लेकिन उनकी उम्मीद पूरी नहीं हो सकी। सीएम के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। महिला ने सीएम को कार्यक्रम ​स्थल से जाते देखा तो वे बिलख उठीं।

निराश होकर रोने लगीं

महिला को रोते देख वहां उपस्थित अधिकारी उनके पास पहुंचे। महिला ने उन्हें बताया कि वे पीएम आवास योजना के अंतर्गत मकान बनवाना चाहती हैं, उन्होंने ग्राम पंचायत के सचिव पर भी गंभीर आरोप लगाए।

ताल निवासी महिला मधुबाला 60 किलोमीटर का सफर तय कर रतलाम आईं थीं। जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया और सीएम आगे बढ़ गए तो वे निराश होकर रोने लगीं थीें। जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने उनकी शिकायत जानी और मामले पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप

महिला मधुबाला ने जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव को बताया कि प्रधानमंत्री आवास की प्रतीक्षा सूची में नाम होने के बावजूद उन्हें आवास आवंटित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव द्वारा परेशान करने का आरोप लगाया। इस पर सीईओ ने मामले की जांच कर समस्या का हल करवाने का आश्वासन दिया।

जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने बाद में बताया कि यदि महिला पात्र होंगी तो उन्हें प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत आवास जरूर मिलेगा। इस मामले में जनपद सीईओ को आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा गया है।

Updated on:
15 Apr 2025 08:19 pm
Published on:
15 Apr 2025 08:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर