SSC CGL Answer Key 2024: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
SSC CGL Answer Key 2024: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हुआ। अभ्यर्थी अपनी एसएससी सीजीएल आंसर-की लॉगइन डिटेल्स के जरिए ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
एसएससी सीजीएल टियर 1 भर्ती परीक्षा का आयोजन 9 से 26 सितंबर तक किया गया था। वहीं अब आंसर की जारी किया जा चुका है। बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा की आंसर की से अभ्यर्थी ऑनलाइन अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।
यदि किसी अभ्यर्थी को किसी उत्तर को लेकर आपत्ति है तो वे शुल्क का भुगतान करके अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।आपत्ति ऑनलाइन ही दर्ज की जाएगी। प्रत्येक आपत्ति के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। कैंडिडेट्स से द्वारा आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के बाद ही फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी होगा।
एसएससी सीजीएल परीक्षा के जरिए विभिन्न मंत्रालय में ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के 17,727 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए जुलाई महीने में नोटिफिकेशन जारी किया गया था। वहीं सितंबर महीने में टियर 1 की परीक्षा आयोजित की गई। टियर 2 की परीक्षा दिसंबर महीने में प्रस्तावित है। ध्यान रहे टियर 2 परीक्षा में केवल ऐसे कैंडिडेट्स ही शामिल हो पाएंगे जिन्होंने टियर 1 परीक्षा पास कर ली हो।