
JEECUP 2024 Counselling Date: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) आज से जीकप राउंड-7 के लिए आवेदन प्रकिया शुरू करेगा। राउंड-7 काउंसलिंग में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार जीकप की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन करें। आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर है।
जीकप काउंसलिंग (JEECUP 2024 Counselling) पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपको यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत होगी। ऐसे उम्मीदवार जिन्हें पिछले राउंड में सीट आवंटित नहीं की गई, वे 7वें राउंड की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
जीकप 7वें राउंड के लिए जिन्हें सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें 3,000 रुपये की सीट स्वीकृति फीस और 250 रुपये की काउंसलिंग फीस देनी होगी। सभी उम्मीदवार को सहायता केंद्र पर अपने डॉक्यूमेंट्स जमा कराने होंगे। वहीं ट्यूशन फीस का भुगतान जीकप 2024 काउंसलिंग के आधार पर होगा।
जीकप काउंसलिंग, यूपी पॉलिटेक्निक कोर्स में दाखिला पाने के लिए होती है। इस काउंसलिंग के जरिए योग्य छात्रों को यूपी के सरकारी व प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश मिलता है। जीकप काउंसलिंग में, उम्मीदवारों को उन कॉलेजों और पाठ्यक्रमों का चयन करना होता है जिनमें एडमिशन लेना है।
Published on:
04 Oct 2024 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
