मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी 48 वर्षीय संतोष पुत्र रतनलाल सेन व 35 वर्षीय राजू उर्फ अनुराग रायकवार को गिरफ्तार कर लिया।
मोतीनगर थाना पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति के घर में रात के समय घुसकर हमला करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं वारदात में शामिल दो आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। घटना लगभग 20 दिन पुरानी है। पुलिस के अनुसार चार लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते बाघराज आवासीय कॉलोनी निवासी 44 वर्षीय केशव पुत्र मुन्नालाल विश्वकर्मा पर उन्हीं के घर में घुसकर हमला किया था। आरोपियों ने चाकू, डंडा से मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और आरोपियों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी 48 वर्षीय संतोष पुत्र रतनलाल सेन व 35 वर्षीय राजू उर्फ अनुराग रायकवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी राजू के खिलाफ पहने से भी थाने में आपराधिक मामला पंजीबद्ध है।