सागर

झांसी गेट के पास एक गोदाम में लगी आग, एक मोटर साइकिल सहित अन्य सामान जलकर खाक

दमकल की मदद से पाया जा सका काबू, गर्मी का मौसम आते ही बढ़ गई हैं आग लगने की घटनाएं

less than 1 minute read
Mar 17, 2025
आग से जली मोटरसाइकिल

बीना. झांसी रेलवे गेट के पहले एक गोदाम में सोमवार की सुबह सात बजे अज्ञात कारण से आग लग गई, जिससे गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया। इसकी सूचना लगते ही दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार झांसी रेलवे गेट के पहले एसबीआइ बैंक के बाजू में राजकुमार विश्वकर्मा का पेंटिंग का सामान रखने के लिए गोदाम बनाए हुए हैं। जहां पर सुबह करीब सात बजे अज्ञात कारण से वहां पर आग लग गई। जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वहां रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। हालांकि बाद में दमकल की मदद से ही आग को बुझाया जा सका। रहवासी क्षेत्र में आग लगने की घटना से हड़कंप में मच गया था और देखते ही देखते वहीं पर लोगों का हुजूम लग गया। आग लगने की घटना में करीब पचास हजार रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

Published on:
17 Mar 2025 01:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर