वडौदरा की टीबीइए कंपनी का है ट्रांसफॉर्मर, कंपनी के कर्मचारी ही कर रहे थे मौके पर काम, टेस्टिंग के लिए रखा था प्लेटफॉर्म पर
बीना. धनौरा स्थित एनएचपीटीएल की नेशनल हाइ पावर टेस्टिंग लैब में 400 केवीए का ट्रांसफॉर्मर वडौदरा की टीबीइए कंपनी का टेस्टिंग के लिए आया था। लैब में जब ट्रांसफॉर्मर में ऑयल फिल्ट्रेशन का कार्य कंपनी के कर्मचारी कर रहे थे, तभी उसका वजनी ऑयल टैंक एक कर्मचारी के ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर 12 बजे टीबीइए कंपनी के कर्मचारी ट्रांसफॉर्मर टेस्टिंग के लिए तैयार कर रहे थे। ऑयल फिल्ट्रेशन के दौरान कई क्विंटल वजनी टैंक मनोज पिता दीनानाथ शर्मा (44) निवासी भटवाड़ा नालसी, हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मनोज टीबीइए कंपनी का ही कर्मचारी था। घटना के बाद मौके पर मौजूद अधिकारी, कर्मचारी घबरा गए थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को सिविल अस्पताल की मर्चुरी में पीएम के लिए रखवाया है और मामले की जांच की जा रही है।
जांच के लिए प्लेटफार्म पर रखते हैं ट्रांसफॉर्मर
देश के अलग-अलग जगहों से यहां ट्रक के माध्यम से ट्रांसफॉर्मर आते हैं और ट्रक से उतारकर लैब में बने प्लेटफार्म पर रखा जाता है और इसी दौरान यह हादसा हुआ है। जिस कंपनी का ट्रांसफॉर्मर टेस्टिंग के लिए आता है, उसी कंपनी के कर्मचारी यह कार्य करते हैं। टेस्टिंग के बाद एनएचपीटीएल रिपोर्ट देती है।
कर रहे हैं जांच
एनएचपीटीएल में घटना की जानकारी मिलते ही वहां स्टाफ भेजा गया था। एक कर्मचारी की मौत हुई, जिसकी जांच की जा रही है।
अनूप यादव, थाना प्रभारी, बीना