Sagar - एयरक्राफ्ट लैंडिंग के समय रनवे पर क्रैश, पायलट सुरक्षित, चाइम्स एविएशन एकेडमी का था एयरक्राफ्ट
Sagar- MP के सागर Sagar में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। लैंडिंग करते वक्त संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि सागर में ढाना की हवाई पट्टी पर एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं। जो ट्रेनर एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हुआ, वह चाइम्स एविएशन एकेडमी का बताया जा रहा है। हादसा होते ही आसपास के कर्मचारियों ने दौड़कर पायलट को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल भेज दिया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ढाना हवाई पट्टी पर दोपहर करीब 2 बजे यह दुर्घटना घटी। ट्रेनर एयरक्राफ्ट लैंडिंग कर रहा था कि अचानक अनियंत्रित हो गया। उसकी नोज हवाई पट्टी की जमीन से टकरा गई और इसी के साथ एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया।
हादसे के वक्त हवाई पट्टी पर बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। वे सभी तुरंत दौड़े और दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट में से पायलट को निकाला। बताया जा रहा है कि चाइम्स एविएशन एकेडमी के इस एयरक्राफ्ट को ट्रेनी पायलट उड़ा रहे थे। पुलिस और हवाई पट्टी प्रबंधन के साथ ही एविएशन एकेडमी भी हादसे की जांच में जुट गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार चाइम्स एविएशन एकेडमी का ट्रेनी विमान ब्रेक न लगने से फिसलकर रनवे से रफ एरिया में चला गया। अनियंत्रित विमान की नोज जमीन से टकरा गई और हवाई पट्टी के पास धूल उडऩे लगी। हवाई पट्टी पर मौजूद लोग और कर्मचारी दौडकऱ दुर्घटनाग्रस्त विमान के पास पहुंचे और ट्रेनी पायलट को बाहर निकाला। हालांकि विमान में सवार पायलट को मामूली चोटें आईं और वह सुरक्षित हैं।
दरअसल, ढाना हवाई पट्टी पर बुधवार की दोपहर 1.50 बजे एक मरीज को एयरलिफ्ट कर एयर एम्बुलेंस से भोपाल भेजा गया था। मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। एयर एम्बुलेंस के जाने के बाद करीब 2 बजे आसमान में उड़ रहा डबल सीटर सेसना विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर आया तो उसके ब्रेक नहीं लगे। वह रनवे पर फिसलते हुए रफ एरिया में पहुंच गया। विमान एक झटके से रुका और उसका संतुलन बिगड़ गया। वह एक तरफ झुका और उसकी नोज जमीन से टकरा गई।
चाइम्स एकेडमी के स्थानीय प्रशासक राहुल शर्मा ने बताया कि ट्रेनी विमान उतरते वक्त हवाई पट्टी से रफ एरिया में चला गया था। विमान को ट्रेनी पायलट चला रहा था। विमान में सिर्फ पायलट ही था। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। यह हादसा एयर एम्बुलेंस जाने के बाद हुआ है।
बता दें कि 2020 में भी ढाना हवाई पट्टी पर चाइम्स एकेडमी का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। विमान में सवार दो लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में प्रशिक्षक अशोक मकवाना और ट्रेनी पीयूष सिंह की मौत हुई थी। दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान सेसना 172 था। हादसे की वजह खराब मौसम बताई गई थी। विमान में शीशे का कॉकपिट था और यह रात में उड़ान भर सकता था।