एडीएम ने कैंप कोर्ट में दिए निर्देश, राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत प्रकरणों के निराकरण के चल रहे हैं प्रयास सागर. जन सुविधा व लोकहित को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के लिए न्यायालय व शिविर का कार्यक्रम तैयार कर आदेश के साथ संलग्न किया जा रहा है। इन शिविरों में राजस्व अधिकारी, मुख्य […]
एडीएम ने कैंप कोर्ट में दिए निर्देश, राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत प्रकरणों के निराकरण के चल रहे हैं प्रयास
सागर. जन सुविधा व लोकहित को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के लिए न्यायालय व शिविर का कार्यक्रम तैयार कर आदेश के साथ संलग्न किया जा रहा है। इन शिविरों में राजस्व अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। प्राप्त समस्याओं का निराकरण करेंगे। तहसीलदार, नायब तहसीलदार नामांतरण, बंटवारा, अतिक्रमण संबंधित प्रकरणों में सुनवाई कर निराकरण करेंगे। कैंप कोर्ट के लिए संपूर्ण जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारियों की रहेगी। यह निर्देश अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने बंडा, शाहगढ़ में राजस्व अभियान की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर फर्नीचर आदि की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा की जाएगी। सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार प्रति माह की 25 तारीख तक आगामी माह का अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम और भ्रमण के बाद अगले माह की 5 तारीख को भ्रमण डायरी प्रस्तुत करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत 15 दिसंबर शिविर आयोजित किए जाएंगे।