लगातार हो रहे हादसों से नहीं लिया जा रहा सबक, ठेकेदार और एनएचएआइ के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
बीना. बांदरी थानांतर्गत नेशनल हाइवे पर झीकनी घाटी पर आए दिन सडक़ हादसे हो रहे हैं, लेकिन फिर एनएच के अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है। ओवरब्रिज निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 8 बजे वन-वे रोड पर ट्रक और कार की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोग घायल हुए हैं और एक की हालत गंभीर है। बांदरी थाना पुलिस को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को बीएमसी भिजवाया। इस हादसे का कारण वन-वे रोड बताया जा रहा है। क्योंकि रात में वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहन किस तरफ से आ रहा है पता नहीं चलता और हादसा हो जाता है। यहां ठेकेदार द्वारा स्पष्ट संकेतक, प्रकाश की व्यवस्था, डायवर्ट रोड को लेकर सही संकेतक नहीं लगाए गए हैं। गौरतलब है कि एनएच अर्थोरिटी की लापरवाही से बुधवार को इसी घाटी पर चार पुलिस के जवान शहीद हो गए थे। साथ ही एक गंभीर रूप से घायल है। इसी दिन एक ट्रक चालक की भी मौत हुई थी।
कभी भी बदल दिया जाता है वन-वे रोड
फोरलेन पर ब्लैक स्पॉट खत्म करने ओवरब्रिज निर्माण के चलते वन-वे रोड बनाया गया है, लेकिन इसमें एक ही रोड को वन-वे नहीं रखा जाता है, कभी दायी तरफ का, तो कभी बाये तरफ का रोड बंद कर दिया जाता है। जिससे यहां से आने-जाने वाले वाहन चालक भ्रमित हो जाते हैं और हादसे हो रहे हैं।
एनएचएआइ के अधिकारियों से की है बात
थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि शनिवार रात में हादसा हुआ है, जिसमें चार लोग घायल हुए हैं और एक की हालत गंभीर है। इसके बाद एनएचएआइ के अधिकारियों से चर्चा की गई है और जिस जगह हादसे हो रहे हैं, वहां प्रकाश की व्यवस्था कराने सहित संकेतक बोर्ड लगाने और डायवर्ट रोड की जानकारी चालकों को रोड शुरू होने के पहले मिले ऐसी व्यवस्था की जाए। साथ ही बार-बार वन-वे रोड को न बदला जाए।