सागर

गोवंश से भरे ट्रक का पीछा कर रहे लोगों पर हथियारबंद बदमाशों ने किया हमला

गोवंश से भरे ट्रक का पीछा कर रहे हिंदू संगठन के लोगों पर शनिवार देर रात राहतगढ़ में हथियारबंद बदमाशों ने हमला करने का प्रयास किया। संगठन के लोग अपनी कार से वहां से आगे बड़े

less than 1 minute read
May 05, 2025

राहतगढ़ का मामला, 12 किमी तक पीछा करते रहे बदमाश

सागर. गोवंश से भरे ट्रक का पीछा कर रहे हिंदू संगठन के लोगों पर शनिवार देर रात राहतगढ़ में हथियारबंद बदमाशों ने हमला करने का प्रयास किया। संगठन के लोग अपनी कार से वहां से आगे बड़े तो आरोपियों ने 12 किलोमीटर तक उनका पीछा किया, वह कार लेकर क्षेत्र के झिला गांव के अंदर घुसे तो आरोपी वहां से वापस लौट गए। घटना की सूचना लगते ही झिला गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई तो वहीं कुछ देर बाद राहतगढ़ थाना पुलिस और संगठन से जुड़े कुछ लोग सागर से मौके पर पहुंचे, लेकिन इस बीच पीछा कर रहे बदमाश और गोवंश से भरा ट्रक गायब हो गया। इस पूरी घटना के वीडियो भी संगठन पदाधिकारियों के पास हैं।

हिंदू संगठन के एक पदाधिकारी के अनुसार शनिवार रात उनको गोवंश से भरे ट्रक की सूचना मिली थी। सीहोरा से उन्होंने ट्रक का पीछा किया तो ट्रक चालक सागर-भोपाल नेशनल हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा के बेरिकेड्स तोड़ता हुआ भागा। ट्रक राहतगढ़ तिराहे से विदिशा मार्ग पर पहुंचा, जहां बड़े पुल के पहले ही वह बस्ती में घुस गया।

- कार रुकी तो चारों ओर से घेर लिया

ट्रक का पीछा कर रही हिंदू संगठन के लोगों की कार जैसे ही ट्रक को मुड़ते हुए देख रुकी तो पीछे से अचानक तीन कार व कुछ मोटर साइकिल से हथियारबंद बदमाश आए और उनकी कार को चारों ओर से घेर लिया। आरोपियों के हाथों में तलवारें, लाठी, रॉड देखकर कार सवार विदिशा की ओर भागे तो बदमाश उनके पीछे लग गए और झिला गांव तक उनका पीछा किया।

Also Read
View All

अगली खबर