सागर

5 नवंबर को होगी आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस प्रवेश पात्रता परीक्षा

. शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगारोन्मुखी योजना अंतर्गत आईटीआई दिल्ली के सहयोग से आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस का कोर्स कराया जा रहा है।

less than 1 minute read
Nov 05, 2024
exilance

सागर. शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगारोन्मुखी योजना अंतर्गत आईटीआई दिल्ली के सहयोग से आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस का कोर्स कराया जा रहा है। जिसकी प्रवेश पात्रता परीक्षा 5 नवंबर को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए छात्राओं को प्रवेश पत्र जारी किए गए हंै। मैरिट के अनुसार 16 छात्राओं को चयन हुआ। सुबह 10. 30 पर कक्षा में प्रवेश प्राप्त होगा। 10.30 पर ही नोडल अधिकारी के नम्बर पर लिंक द्वारा पेपर प्राप्त होगा। जिससे डाउनलोड कर छात्राओं को दिया जाएगा। परीक्षार्थी को उत्तरशीट नीले पेन से सही का निशान लगाना है। सभी परीक्षार्थियों को आधा घंटे पहले परीक्षा स्थल पर उपस्थित होना होगा। पहचान पत्र के रूप में कॉलेज का आई.डी. कार्ड व आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड आपने साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की सामग्री लेकर जाना प्रतिबंधित है। परीक्षा का परिणाम 6 नवंबर को घोषित किया जायेगा। एक्सीलेंस गल्र्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी ने बताया कि इस सर्टिफिकेट कोर्स के लिए चयनित छात्राओं से एक हजार रुपए धरोहर राशि के रूप में ली जाएगी। जिसे कोर्स पूरा होने के बाद छात्रा को वापस कर दिया जायेगा। इस परीक्षा में अधीक्षक का दायित्व डॉ. अंजना चतुर्वेदी एवं सहायक अधीक्षक डॉ. संजय खरे निभाएंगे।

Published on:
05 Nov 2024 12:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर