शिफ्ट किए गए दुकानदारों तक नहीं पहुंच रहे ग्राहक, खिमलासा रोड पर वाहन चालकों को हो रही परेशानी
बीना. शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रुकते ही एक बार फिर सडक़ों पर फल और सब्जी की दुकानें लगने लगी हैं। खिमलासा रोड पर स्थिति धीरे-धीरे पहले जैसी होती जा रही है। नगर पालिका ने पहले अतिक्रमण हटाकर फल-सब्जी विक्रेताओं को निर्धारित स्थानों पर शिफ्ट किया गया था, लेकिन अब कार्रवाई ढीली पड़ते ही कई दुकानदार फिर से वह मुख्य सडक़ों पर आ गए हैं।
खुरई रोड पर जिन फल-सब्जी दुकानदारों को शिफ्ट किया गया था, वहां तक आम लोगों की पहुंच नहीं हो पा रही है। खरीददारी करने वाले लोगों का कहना है कि खुरई रोड की सब्जी फल दुकानें मुख्य बाजार से दूर होने के कारण वहां जाने में दिक्कत होती है। इसी वजह से लोग फिर सडक़ किनारे लगने वाली दुकानों से ही खरीदारी करने लगे हैं। इसका सीधा असर शिफ्ट किए गए दुकानदारों की आमदनी पर पड़ रहा है। कई दुकानदारों ने बताया कि पहले की तुलना में उनकी बिक्री में कमी आई है, जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है।
यातायात भी होने लगा प्रभावित
वहीं, दूसरी ओर आंबेडकर तिराहा, खिमलासा रोड पर फिर से फल-सब्जी की दुकानें लगने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने लगी है। आंबेडकर तिराहे पर ठेला इतने बाहर तक लगने लगे हैं कि वाहन मोडऩे में परेशानी हो रही है। वहीं, सडक़ के दोनों ओर ठेले और दुकानें लगने से मार्ग संकरा होने लगा है। खासकर शाम के समय जब वाहनों की संख्या बढ़ जाती है, तब वाहन चालकों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार जाम जैसी स्थिति भी बन रही है, जिससे राहगीरों और स्कूली बच्चों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
लगातार मॉनीटरिंग करने की जरूरत
नगर पालिका को अच्छी व्यवस्थाएं बनाने के लिए कर्मचारियों को लगातार मॉनीटरिंग करनी होगी। साथ ही शिफ्ट किए गए बाजारों को इस तरह विकसित किया जाए कि वहां तक ग्राहकों की सहज पहुंच हो सके। लोगों की मांग की है कि प्रशासन समस्या का स्थायी समाधान निकाले, ताकि दुकानदारों की रोजी-रोटी भी प्रभावित न हो और शहर की यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे।