सागर

सूने घर में सेंध, सोने-चांदी के आभूषण ले गए बदमाश

परिवार के लोगों ने बताया कि सोने के पैंडल, बाली, लौंग, चांदी की पायल सहित सोने-चांदी के कई आभूषण बदमाशों ने पार कर लिए हैं, अलमारी में 10-15 हजार रुपए नकदी भी रखी हुई थी।

less than 1 minute read
Jun 15, 2025

मकरोनिया स्थित रेलवे कालोनी में अज्ञात बदमाशों ने एक सूने घर में सेंध लगाकर सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। पीडि़त परिवार यूपी रिश्तेदारी में गया था और चोरों ने ताला तोडकऱ वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार रेलवे में ट्रैकमैन सुरेश प्रजापति 6 जून को परिवार को लेकर यूपी के हमीरपुर अपनी ससुराल गए थे। 12 जून को पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर के पीछे तरफ का दरवाजा खुला हुआ है तो वह वापस आए और देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। दरवाजा की कुंडी ताला सहित गायब थी। घर अंदर जाकर देखा तो अलमारी टूटी हुई थी। पीडि़त परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की। परिवार के लोगों ने बताया कि सोने के पैंडल, बाली, लौंग, चांदी की पायल सहित सोने-चांदी के कई आभूषण बदमाशों ने पार कर लिए हैं, अलमारी में 10-15 हजार रुपए नकदी भी रखी हुई थी। शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, एफएसएल टीम को भी साक्ष्य एकत्रित करने बुलाया गया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस ने अपने मुखबिर भी सक्रिय कर दिए हैं।

Published on:
15 Jun 2025 06:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर