mp news: CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइल का इस्तेमाल देश में कहीं भी हुआ तो शिकायत करने वाले को मैसेज मिलेगा।
mp news: मोबाइल के गुम या चोरी होने पर अब आपको थानों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। आपको थाने में आवेदन देना होगा और फिर केंद्र सरकार के सीईआइआर (सेंट्रल इक्यूपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल पर शिकायत दर्ज करानी होगी। इसके बाद मोबाइल का इस्तेमाल देश में कहीं भी हुआ तो शिकायत करने वाले को मैसेज मिलेगा।
पुलिस कार्रवाई का अपडेट भी मिलेगा। पोर्टल शुरू हो चुका है। एसपी विकास शाहवाल ने बताया, सीईआइआर पोर्टल से जनता के साथ पुलिस का काम भी आसान होगा। लोगों को घर बैठे कार्रवाई का अपडेट मिलेगा। साइबर सेल टीम का काम भी कम होगा।
● मोबाइल चोरी या गुम होने पर थाने में आवेदन दें।
● सीईआइआर पोर्टल पर ब्लॉक/ फोन गुमने के विकल्प पर जाएं।
● फार्म में जरूरी जानकारी जैसे आइएमइआइ, फोन नंबर भरें।
● फॉर्म के साथ पुलिस को दिए आवेदन की कॉपी, पहचान पत्र, मोबाइल का बिल अपलोड करें।
● रिक्वेस्ट आइडी मिलेगी। इससे फोन की स्थिति जांच सकेंगे।