construction of flyover: मध्य प्रदेश के सागर शहर के पहले चार भुजाओं वाले फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह फ्लाईओवर मकरोनिया चौराहे पर बन रहा है, जहां हैवी ट्रैफिक की समस्या रहती है।
construction of flyover: मध्य प्रदेश के सागर शहर के मकरोनिया चौराहे पर फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर एक बार फिर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। पहले यहां पर दो भुजाओं वाला फ्लाई ओवर बनाने का मसौदा तैयार किया गया था, लेकिन अब चौराहे से निकलने वाले चारों मार्गों पर ब्रिज की भुजाएं उतारने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह शहर का पहला चार भुजाओं वाला फ्लाई ओवर होगा। इसके बनने के बाद मकरोनिया के साथ ही शहर की भी सूरत बदल जाएगी और चौराहे पर लगने वाले भारी जाम से लोगों को राहत मिलेगी।
अधिकारियों के अनुसार, मकरोनिया चौराहे पर हमेशा बने रहने वाले जाम को देखते हुए फ्लाई ओवर बनाने की योजना बनाई गई है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर्स ने चार भुजाओं वाले फ्लाई ओवर का नक्शा तैयार कर प्रस्ताव राज्य व केंद्र सरकार को भेजा है। उम्मीद है कि केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की सेतु बंधन योजना के तहत इस फ्लाई ओवर को जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी। इससे पहले एमपीआरडीसी ने दो भुजाओं वाला 300 मीटर लंबाई का फ्लाई ओवर बनाने के लिए करीब 38 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया था, लेकिन स्थानीय व्यापारियों के विरोध के कारण यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी थी।
मकरोनिया चौराहा शहर का सबसे व्यस्ततम चौराहा है। सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक यहां हर घंटे औसतन ढाई से तीन हजार छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। फ्लाई ओवर बनने से बड़े वाहनों के अलावा वे लोग सीधे ब्रिज के जरिए अपने-अपने मार्गों पर जा सकेंगे, जिन्हें चौराहे पर कोई काम नहीं है। खरीदारी करने वाले और स्थानीय लोग ही ब्रिज के नीचे पहुंचेंगे। ऐसे में न तो चौराहे के आसपास वर्तमान की तरह वाहनों की पार्किंग होगी और न ही जाम की स्थिति बनेगी।