18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंहस्थ 2028 से पहले होना है उज्जैन रोड का चौड़ीकरण, लेकिन शासन से अब तक नहीं मिली स्वीकृति!

Simhastha 2028: सिंहस्थ 2028 से पहले उज्जैन रोड चौड़ीकरण जरूरी है, लेकिन प्रोजेक्ट अटका हुआ है। सरकार ने डीपीआर तैयार करवाई, मगर अब तक मंजूरी नहीं मिली, जिससे काम शुरू नहीं हो सका।

2 min read
Google source verification

देवास

image

Akash Dewani

Mar 21, 2025

widening of Ujjain road in dewas is to be done before Simhastha 2028 but mp government did not cleared it

Simhastha 2028: मध्य प्रदेश के देवास शहर के बहुप्रतीक्षित उज्जैन रोड चौड़ीकरण प्रोजेक्ट को अब तक शासन से स्वीकृति नहीं मिली है। फिलहाल यह प्रोजेक्ट फाइलों में अटका हुआ है। पिछले साल इस प्रोजेक्ट को सरकार ने बजट में शामिल किया था, जिसके बाद डीपीआर भी बनाई गई, लेकिन अब तक स्वीकृति नहीं मिल सकी। वहीं, इस साल सरकार के बजट में इसे शामिल नहीं किया गया। ऐसे में अब इसके लिए अन्य मद से राशि स्वीकृत कराने की तैयारी की जा रही है।

उज्जैन रोड पर वाहनों का भारी दबाव रहता है। यहां हर घंटे हजारों दोपहिया, चारपहिया और भारी वाहन गुजरते हैं। मौजूदा टू-लेन सड़क पर इस वजह से हादसों की आशंका बनी रहती है। चौड़ीकरण की जरूरत को देखते हुए वर्षों से इस प्रोजेक्ट की मांग की जा रही थी, लेकिन अब तक स्वीकृति न मिलने से लोगों को निराशा हो रही है।

यह भी पढ़े - सदन की कार्यवाही के बीच फूट-फूट कर रो पड़े भाजपा के दिग्गज नेता

पीडब्ल्यूडी ने भेजा था प्रस्ताव

गौरतलब है कि पूर्व में एनएचएआई के देवास-बदनावर फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत इस मार्ग के चौड़ीकरण की योजना बनी थी, लेकिन एनएचएआई से स्वीकृति नहीं मिल सकी। ऐसे में नागूखेड़ी तक ही फोरलेन बनाया गया, जबकि नागूखेड़ी से उज्जैन तिराहे तक के करीब चार किलोमीटर मार्ग को छोड़ दिया गया।

इसके बाद यह सड़क पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर कर दी गई। पीडब्ल्यूडी ने चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर भोपाल भेजा था। सरकार ने पिछले साल इस प्रोजेक्ट को बजट में शामिल किया था, लेकिन स्वीकृति नहीं मिल सकी। प्रस्ताव के तहत इस मार्ग को फोरलेन बनाया जाना है, जिसमें डिवाइडर, सेंट्रल लाइटिंग, नाला निर्माण, फुटपाथ सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़े - एमपी में 300 करोड़ की लागत से बनेगी 28 नई सड़कें, इन ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा लाभ

ब्रिज चौड़ीकरण का भी प्रस्ताव

उज्जैन रोड चौड़ीकरण के साथ ही यहां रेलवे ओवरब्रिज को भी चौड़ा करने का प्रस्ताव है। मौजूदा ओवरब्रिज टू-लेन होने के कारण यहां अकसर जाम की स्थिति बनती है। ऐसे में मौजूदा ब्रिज के साइड में नया टू-लेन ब्रिज बनाने का प्रस्ताव भी इस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है।

डीपीआर शासन को भेजी जा चुकी है

चौड़ीकरण के लिए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाकर शासन को भेजी जा चुकी है। जैसे ही स्वीकृति मिलेगी, आगे की कार्रवाई की जाएगी। मनीष मरकाम, कार्यपालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी ने बताया कि सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

चौड़ीकरण के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध

उज्जैन रोड के चौड़ीकरण को लेकर अधिक दिक्कतें नहीं आएंगी, क्योंकि ओवरब्रिज से लेकर नागूखेड़ी तिराहे तक सड़क के दोनों ओर पर्याप्त जगह उपलब्ध है। केवल इटावा क्षेत्र में कुछ मकान और दुकानें स्थित हैं। ऐसे में कुछ स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की जरूरत पड़ सकती है।