
new roads: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इस वित्तीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अलीराजपुर जिले को 300 करोड़ रूपए की सौगात दी है। इस राशि से जिले में 28 बड़ी सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें अलीराजपुर नगर के बहुप्रतीक्षित बायपास के लिए 87 करोड़ रुपये की मंजूरी भी शामिल है।
कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने पत्रकार वार्ता में बताया कि लोक निर्माण विभाग के अलावा प्रधानमंत्री सड़क योजना, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है। इससे अलीराजपुर जिले की जनता को सीधा लाभ मिलेगा। मंत्री चौहान ने कहा कि लंबे समय से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी, जिसे अब मुख्यमंत्री द्वारा मंजूरी दे दी गई है।
बजट में मंजूर सड़कों की सूची में अलीराजपुर नगर से खड़वा-बड़ौदा मार्ग बायपास के लिए 86.37 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा ग्राम कटवाड़ से जामली होते हुए ग्राम रोशीय तक 7.64 करोड़ रुपये, ग्राम कडवानिया से गुजरात सीमा तक 10.49 करोड़ रुपये और ग्राम तीती से ग्राम खारकुआ होते हुए ग्राम भाणारावत से कोदली तक 15.43 करोड़ रुपये की लागत से सड़कें बनाई जाएंगी।
मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया कि जिले में सड़क निर्माण के लिए सांसद अनिता चौहान और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री से मांग की गई थी। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्वीकृति प्रदान की है। पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किशोर शाह, वरिष्ठ भाजपा नेता दशरथ सिंह चंदेल, जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा और विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता मौजूद थे।
Published on:
16 Mar 2025 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allअलीराजपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
