सागर

133 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे

223 औद्योगिक उपभोक्ताओं पर 38.34 लाख व 1774 कृषि उपभोक्ताओं पर 10.28 लाख रुपए के बिजली बिल की राशि बकाया है।

less than 1 minute read
Feb 16, 2025
sagar

बम्हौरी विद्युत वितरण केंद्र क्षेत्र के 133 उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया होने पर टीम ने बिजली कनेक्शन काटे। उपभोक्ताओं पर 19.36 लाख रुपए की राशि बकाया थी। इसके अलावा दल ने यहां अवैध रूप से चल रहे 190 ईंट-भट्टों पर कार्रवाई की और पंचनामा प्रकरण तैयार किया। वहीं भापेल वितरण केंद्र में 45 उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई व 4 ट्रांसफार्मर राशि बकाया होने के कारण बंद किए गए। कुछ उपभोक्ताओं ने 63 हजार रुपए की राशि जमा भी की।
विद्युत अधिकारियों की माने तो बम्हौरी रेंगुआ वितरण केंद्र के तहत 14820 उपभोक्ता हैं जिनमें 11628 घरेलू उपभोक्ताओं 302.83 लाख रुपए और 1146 गैर घरेलू उपभोक्ताओं पर 106.76 लाख रुपए बकाया है। 223 औद्योगिक उपभोक्ताओं पर 38.34 लाख व 1774 कृषि उपभोक्ताओं पर 10.28 लाख रुपए के बिजली बिल की राशि बकाया है। मार्च क्लोजिंग के चलते अधीक्षण अभियंता डीएन चौकीकर व कार्यपालन अभियंता प्रशांत सिंह अपनी टीम के साथ कार्रवाई कर रहे हैं।

Updated on:
16 Feb 2025 05:07 pm
Published on:
16 Feb 2025 05:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर