सागर

एक रजिस्ट्रेशन नंबर पर चलते मिलीं 2 टूरिस्ट बस, कुंभ से लौटते समय सागर में पकड़ी

एक ही रजिस्ट्रेशन में चलते मिलीं दो बस, एक को जब्त कर दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

1 minute read
Feb 17, 2025
sagar

टूरिस्ट बसों के संचालन में चल रहे फर्जीवाड़े का रविवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के एक रजिस्ट्रेशन नंबर पर ट्रेवल्स एजेंसी 2 बसों का संचालन कर रही थी। यह दोनों बसें प्रयागराज कुंभ से लौटते समय सागर से गुजरीं तो पुलिस की नजर उन पर पड़ गई और दोनों बसों को पकड़ लिया। पुलिस बसों को लेकर मोतीनगर थाना पहुंची और इस फर्जीवाड़े की जांच-पड़ताल शुरू की गई, जिसमें एक बस के कागजात सही पाए जाने पर उसे छोड़ दिया गया, वहीं एक को जब्त करते हुए उसके चालक पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार उज्जैन पासिंग दो बसें यात्रियों को लेकर प्रयागराज से गुजरात के बड़ोदरा जा रहीं थीं। रविवार शाम जैसे ही बसें लेहदरा नाका के पास से गुजरीं तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने 2 बसों पर एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर देख उन्हें रोक लिया। चालक जब कुछ स्पष्ट जवाब न दे सके तो पुलिस बसों को लेकर थाने पहुंची। बसों के पुलिस थाने पहुंचने पर उनमें सवार यात्रियों की सांसे फूल गईं। थाने के बाहर यात्रियों का मजमा लग गया और वह पुलिस ने सहयोग मांगते दिखे। करीब 2 घंटे तक चली पड़ताल के बाद स्पष्ट हो सका कि किस बस के कागजात असली हैं और कौन सी बस फर्जी नंबर प्लेट के सहारे चल रही है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सतना जिले के रिगरा गांव निवासी 34 वर्षीय बस चालक संदीप साकेत को हिरासत में लिया है।
जिस बस को जब्त किया है, उसमें बड़ोदरा व आसपास के करीब 45 यात्री सवार थे। वह परेशान न हों इसलिए पहले उनके भोजन की व्यवस्था कराई और फिर उन्हें दूसरी बस से गुजरात रवाना कर दिया है। आरोपी चालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।
जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर

Published on:
17 Feb 2025 04:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर