सागर

पैर व पेट को चीरते हुए निकली गोलियां, जमीन पर विवाद पर भतीजे पर जानलेवा हमला

घटना के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।

2 min read
Apr 16, 2025
sagar

गौरझामर थाना क्षेत्र के नयापुरा में जमीनी विवाद पर चाचा ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ही भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक जब बचने के लिए खेत में भागा तो उस पर पिस्तौल से 2 फायर किए, जिसमें एक गोली पैर व दूसरी गोली पेट को चीरते हुए आरपार निकल गई। युवक बेसुध होकर खेत में गिरा तो आरोपी उसे लहूलुहान छोड़कर वहां से भाग गए। घटना के बाद युवक के साथ उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सुरखी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीएमसी रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार गौरझामर के नयापुरा निवासी 31 वर्षीय राहुल पुत्र देवी प्रसाद रायकवार ने अपने बयानों में बताया कि 10 अप्रेल की रात करीब 10.15 बजे वह सौरभ पटेल, राजेंद्र व कोमल अहिरवार के साथ खेत पर बोरियों में भूसा भर रहा था। कुछ देर बाद राजेंद्र व कोमल खाना खाने के लिए घर चले गए। इसी दौरान उसका चाचा छोटे रायकवार, अपने बेटे गंगाराम, सिद्धार्थ जैन व दो अन्य लोगों के साथ खेत पर आया और गालियां देते हुए बोला कि दोनों को जान से मार दो। चाचा छोटे रायकवार ने मारपीट शुरू कर दी। राहुल ने बताया कि जब वह वहां से भागा तो सिद्धार्थ जैन ने पिस्तोल से गोली मारी, पहली गोली बांए पैर की जांघ में लगी व दूसरी दाहिने तरफ कमर के पास लगी और वह खेत में गिर गया। चिल्लाने पर सौरभ पटेल बचाने आया तो गंगाराम व उसके साथ आए दो अज्ञात लोगों ने उसके साथ लाठियों से मारपीट की। राहुल ने बताया कि इसके बाद वह बेसुध हो गया और जब होश आया तो पता चला कि वह बीएमसी में भर्ती है।

दो आरोपी फरार हैं

घटना के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। हमले में शामिल दो अज्ञात आरोपी फिलहाल फरार हैं।
नासिर फारुखी, थाना प्रभारी, गौरझामर

Published on:
16 Apr 2025 04:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर