31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिख समाज द्वारा लोहड़ी का उत्साहपूर्ण आयोजन, नवविवाहित जोड़ों ने सुख-समृद्धि की कामना की

मंगलवार को सिख समाज के लोगों ने लोहड़ी पर्व को पारंपरिक उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया। यह त्योहार सर्दियों के अंत और नई फसल की आमद का प्रतीक है, जिसे उत्तर भारत में विशेष रूप से पंजाबी और सिख समाज बड़े हर्षोल्लास से मनाता है। शहर में लोहड़ी के अवसर पर खुशियों का माहौल छाया रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Jan 14, 2026

मंगलवार को सिख समाज के लोगों ने लोहड़ी पर्व को पारंपरिक उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया। यह त्योहार सर्दियों के अंत और नई फसल की आमद का प्रतीक है, जिसे उत्तर भारत में विशेष रूप से पंजाबी और सिख समाज बड़े हर्षोल्लास से मनाता है। शहर में लोहड़ी के अवसर पर खुशियों का माहौल छाया रहा।

गुरुद्वारा में मनाया गया लोहड़ी पर्व

भगवानगंज स्थित गुरुद्वारा परिसर में शाम होते ही लकड़ियों से विशाल लोहड़ी अग्नि प्रज्वलित की गई। श्रद्धालुओं ने अग्नि को साक्षी मानकर मक्का, गुड़, चने, रेवड़ी, मूंगफली और अन्य प्रसाद अर्पित किए। नवविवाहित जोड़ों ने जलती लोहड़ी के चारों ओर परिक्रमा लगाकर दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के दौरान युवाओं और बच्चों ने पारंपरिक पंजाबी गीतों पर जमकर भांगड़ा और गिद्दा किया। ठंडी हवा में गूंजते लोकगीतों और नृत्य ने पूरे परिसर को उत्सव का रंग दे दिया। युवाओं ने वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया, जिसमें पारिवारिक एकता और सम्मान की भावना झलकी। नरेंद्रपाल सिंह दुग्गल ने बताया कि लोहड़ी पंजाबी संस्कृति का एक प्रमुख त्योहार है, जो नई फसल की कृतज्ञता और सूर्य के उत्तरायण होने का जश्न मनाता है। गुरुद्वारा में पूजन के बाद प्रसादी वितरित की गई, जिससे सभी ने मिलजुलकर खुशियां साझा कीं। दिनभर लोग एक-दूसरे को लोहड़ी की बधाइयां देते रहे। सागर में भी सिख समाज की यह परंपरा जीवंत बनी हुई है, जो समुदाय की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करती है। इस उत्सव ने न केवल ठंड को दूर किया, बल्कि आपसी प्रेम और एकता का संदेश भी दिया।

Story Loader