सागर

धूप, घी व पूजन सामग्री से महकते घाट पर श्रद्धालुओं ने की गंगा आरती

चकराघाट स्थित विट्ठल मंदिर घाट पर सोमवार को धूप, घी व पूजन सामग्री से महकते वातावरण के बीच श्रद्धालुओं ने गंगा आरती की।

less than 1 minute read
Jun 17, 2025
sagar

चकराघाट स्थित विट्ठल मंदिर घाट पर सोमवार को धूप, घी व पूजन सामग्री से महकते वातावरण के बीच श्रद्धालुओं ने गंगा आरती की। गंगा आरती में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग श्रद्धालु पहुंचे।
निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि नागरिकों में अपने गौरवशाली अतीत से जुड़ी धरोहरों व जलस्रोतों के संरक्षण की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से लाखा बंजारा झील किनारे प्रारंभ की गई गंगा आरती में नागरिक शामिल होकर धर्मलाभ ले रहे हैं। स्मार्ट सिटी व नगर निगम द्वारा चकराघाट पर किए गए सौन्दर्यीकरण कार्यों के कारण यह ऐतिहासिक स्थल नागरिकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण, राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम व जल गंगा संवर्धन आदि अभियानों के तहत गंगा आरती ने इसे और भी लोकप्रिय बनाया है। झील किनारे सैर सपाटा करने व चकराघाट पर पूजन करने आने वाले नागरिकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। नागरिकों की चहल पहल से झील का यह किनारा गुलजार रहने लगा है। गंगा आरती के अवसर पर स्थानीय महिलाओं ने अपने परिवार सहित यजमान बनकर आरती की और धर्मलाभ लिया। शहर के जो भी नागरिक यजमान बनना चाहते हैं वे गंगा आरती के 30 मिनट पहले आरती स्थल पर अंकित दीक्षित या पुजारी से चकराघाट पर संपर्क कर यजमान बन सकते हैं।

Published on:
17 Jun 2025 04:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर