आयोजन में स्वामी विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण परमहंस की जयंती मनाई गई, उनके जीवन पर परिचर्चा की गई।
बंगाली काली मंदिर में विवेकानंद केंद्र शाखा ने वर्ग का आयोजन किया। आयोजन में स्वामी विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण परमहंस की जयंती मनाई गई, उनके जीवन पर परिचर्चा की गई। केंद्र वर्ग की शुरूआत तीन ओमकार प्रार्थना से हुई। प्रेरणा गीत का गायन और तेजस्वी युवा पुस्तक पर सदस्यों द्वारा स्वाध्याय कर सामूहिक चर्चा और विचार प्रकट किए गए। संगीता हार्डीकर ने अमृत परिवार की संकल्पना को लेकर समाज में कार्य करने की योजना बताई, बौद्धिक खेल, शांति मंत्र के साथ केंद्र वर्ग का समापन किया गया। इस अवसर पर नीलरतन पात्रा, अनिल सोनी, सुप्रिया नवाथे, माखन सिंह, अंजु श्रीवास्तव, ओमप्रकाश दुबे, मिलिंद हार्डीकर उपस्थित थे।