पानी मिलना तो दूर, टोटियां तक हो गईं गायब, गर्मी में लोगों को ठंडे पानी के लिए होना पड़ेगा परेशान
बीना. गर्मी के मौसम में राहगीरों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए दो साल पहले दान दाताओं ने वॉटर कूलर लगवाए थे और इनकी देखरेख नगर पालिका को करनी थी, जो देखरेख के अभाव में कबाड़ बन गए हैं।
जानकारी के अनुसार सर्वोदय चौराहा और गांधी चौराहा स्थित पुलिस चौकी के पास वॉटर कूलर लगाए गए थे। हजारों रुपए खर्च कर लोगों की सुविधा के लिए यह दान दिए गए थे, लेकिन नगर पालिका इनकी अच्छे से देखभाल भी नहीं कर पाई। दोनों वॉटर कूलर कबाड़ बन गए हैं और उनकी टोटियां तक गायब हो चुकी हैं, जिससे गर्मी के मौसम में लोगों को ठंडा पानी नहीं मिल पाएगा। इनके सुधार को लेकर भी नगर पालिका ध्यान नहीं दे रही है। नपा को बिना रुपए खर्च कर यह वॉटर कूलर मिले थे, लेकिन वह उनकी देखभाल भी अच्छे से नहीं कर पाए। सर्वोदय चौराहे पर पहले वॉटर कूलर अंदर रखा थे और टोटियां बाहर निकली थी, जिससे पानी मिलता रहता था, लेकिन बाद में इसे बाहर रख दिया, जिससे असामाजिक तत्वों ने तोडफ़ोड़ कर दी है।
कराएंगे मरम्मत
वॉटर कूलर की जानकारी नहीं है, यदि वह खराब हो गए हैं, तो मरम्मत कराई जाएगी या फिर नए लगाएंगे।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ, बीना