Distribution of Fertilizer : 'पहले मुझे खाद दो, पहले मुझे खाद दो' को लेकर आपस में भीड़ गए किसान, मारपीट का वीडियो वायरल….।
Distribution of Fertilizer : मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर आए दिन किसान परेशान रहते है। सागर के राहतगढ़ में यही किल्लत को लेकर किसान आपस में ही भिड़ते हुए दिखाई दिए। किसान पहले खाद पाने के चक्कर में एक-दूसरे पर ही बरस गए और लात, घूंसे और चप्पल चलाने लगे। इस लड़ाई को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा। किसानों के बीच हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, राहतगढ़ के कृषि उपज मंडी में स्थित खाद केंद्र पर खाद का वितरण किया जा रहा था। खाद पाने के लिए किसान लाइन लगाकर खड़े हुए थे। इसी दौरान लाइन में लगे कुछ किसान धक्का-मुक्की कर 'पहले हमें खाद दो' कहने लगे जिसे सुन बाकि किसान आक्रोशित हो गए। आक्रोशित किसान देखते ही देखते एक-दूसरे से मारपीट करने लगे। उन्होंने एक दूसरे पर जमकर लात, घूंसे और चप्पल चलाए और पास में रखी कुर्सियां भी तोड़ दी।
राहतगढ़ पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और मामले में हस्तक्षेप कर लड़ाई को शांत कराया। पुलिस ने इसके बाद लाइन लगवाकर टोकन के माध्यम से खाद का वितरण दोबारा चालू करवाया। बताया जा रहा है कि खाद केंद्र में 70 टन खाद का स्टॉक आया था। इसमें से 30 टन समिति को दे दिया गया था और बाकी 40 टन खाद किसानों में वितरित किया जा था।