बाजू के खेतों में भी खड़ी थी फसल, समय पर नहीं बुझती आग तो हो जाता बड़ा नुकसान
बीना. ग्राम सेमरखेड़ी में बुधवार की दोपहर अज्ञात कारण से गेहूं की फसल में आग लग गई, जिससे करीब पांच एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई। यदि किसान समय पर आग पर काबू न पाते, तो आसपास खड़ी फसल भी चपेट में आ जाती।
जानकारी के अनुसार दोपहर में किसान विनोद उर्फ दुर्गसिंह पिता धु्रव सिंह और अभय सिंह पिता वीरसिंह की गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आसपास मौजूद किसानों को जैसे ही धुआं निकलते दिखा, तो उन्होंने पेड़ की झाडिय़ों और ट्रैक्टर में पंजा लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे आग आगे नहीं बढ़ सकी। लोगों ने नगर पालिका में भी सूचना दे दी थी, जिससे दमकल गाड़ी ने भी पहुंचकर आग बुझाई। दोनों किसानों की करीब पांच एकड़ की फसल जल गई है, जिससे करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की है।
ग्रामीण क्षेत्रों में होना चाहिए आग बुझाने के संसाधन
ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम में मौजूद टैंकरों पर आग बुझाने के लिए पंप लगाया जाए, जिससे समय पर आग पर काबू पाया जा सके। क्योंकि नगर पालिका से दमकल गाड़ी पहुंचने में समय लग जाता है।