पुलिस ने किया सभी मामलों का खुलासा, न्यायालय में किया आरोपियों को पेश
बीना. पुलिस ने हत्या के प्रयास, घर में घुसकर मारपीट करन सहित अन्य मामलों में फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामलों का खुलासा किया है।
पुलिस ने अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने के मामलों में खुलासा करते हुए बताया कि एसपी विकास सहवाल, एएसपी डॉ. संजीव उईके के मार्गदर्शन व एसडीओपी नितेश पटेल के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की तलाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, जिसमें अमन पिता सुरेश अहिरवार (20) के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में डब्बू उर्फ रोशन पिता मनोज सेन (26), अभिषेक पिता सुरेश अहिरवार (22) निवासी भीमवार्ड, शैलू उर्फ शैलेन्द्र पिता विष्णु प्रसाद यादव (22) निवासी सुभाष वार्ड, अंशू उर्फ अंश पिता गब्बर राय (20) निवासी बिलगैंया वार्ड को गिरफ्तार जेल भेजा गया था, लेकिन मामले रोहन खत्री फरार था। इसके अलावा अमन अहिरवार पर ही डब्बू सेन, अभिषेक अहिरवार, आकाश अहिरवार, छोटू पाल, रोशन खत्री ने एक बार फिर से फायर कर जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें भी रोहन फरार था, इन दोनों ही मामले में पुलिस ने आरोपी रोहन खत्री को खुरई मिशन कंपाउंड से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया।
जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आचवल वार्ड में आशीष पिता संतोष गुरु (35) के ऊपर सुरेन्द्र उर्फ मोनू दुबे, साहिल खान, अनस खान ने तलवार से जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई थीं। इसके बाद पुलिस ने मामले में फरार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घर में घुसकर मारपीट करने वाला आरोपी भी गिरफ्तार
सांईधाम कॉलोनी में नरेश पटेल के घर में घुसकर दिनेश यादव, अल्लू उर्फ अलमदार मुसलमान ने मारपीट कर दी थी, जिसमें फरार दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इनकी रही अहम भूमिका
कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप यादव, एसआइ लखनलाल राज, कविता द्विवेदी, शैलेन्द्र सिंह, एएसआइ चंद्रभान सिंह, प्रधान आरक्षक गौतम भट्ट, सुरेन्द्र परिहार, आरक्षक देवेन्द्र यादव, जाहर यादव, जितेन्द्र धाकड़, संदीप यादव, अमनदीप, राहुल बरैया, राजेन्द्र चौहान, जितेन्द्र चंद्रवंशी, दीप सिंह भदौरिया, सतीश शर्मा, जगदीश, महिला आरक्षक चाहना देवलिया की अहम भूमिका रही।