सागर

नगरीय क्षेत्रों में जल भराव वाले स्थानों पर तत्काल निकासी की व्यवस्था बनाने की निर्देश

संभागायुक्त अनिल सुचारी ने नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक सागर. जिले के नगरीय निकायों में बारिश के दौरान सामने आ रही जलभराव की समस्या पर संभागायुक्त अनिल सुचारी ने नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। संभागायुक्त ने कहा कि जल भराव वाले स्थानों से पानी निकासी की तत्काल […]

less than 1 minute read
Jul 08, 2025
नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक

संभागायुक्त अनिल सुचारी ने नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

सागर. जिले के नगरीय निकायों में बारिश के दौरान सामने आ रही जलभराव की समस्या पर संभागायुक्त अनिल सुचारी ने नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। संभागायुक्त ने कहा कि जल भराव वाले स्थानों से पानी निकासी की तत्काल व्यवस्थाएं की जाएं। नालियों, सार्वजनिक स्थलों की समुचित साफ-सफाई कराएं। नगरीय क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थलों और शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए। सड़कों के गड्ढे चिन्हित किए जाएं। नगरीय क्षेत्रों से कचरे का उठाव नियमित किया जाए। वहीं नगरीय प्रशासन विभाग में सीएम हेल्पलाइन समीक्षा करते हुए संभागायुक्त ने कहा कि शिकायतों का निराकरण पारदर्शिता व प्राथमिकता के साथ किया जाए। स्वच्छ भारत मिशन के कार्य तेजी से पूर्ण हों। बैठक में संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Published on:
08 Jul 2025 10:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर