शिक्षकों का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण सागर. सिरोंजा स्थित निजी कॉलेज में सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों पर आधारित आनंद सभा कार्यशाला का 6 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यशाला के प्रथम बैच में 16 से 21 मई तक छतरपुर, दमोह, निवाड़ी के शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है। सोमवार को कार्यशाला में संयुक्त […]
शिक्षकों का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण
सागर. सिरोंजा स्थित निजी कॉलेज में सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों पर आधारित आनंद सभा कार्यशाला का 6 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यशाला के प्रथम बैच में 16 से 21 मई तक छतरपुर, दमोह, निवाड़ी के शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है। सोमवार को कार्यशाला में संयुक्त संचालक मनीष वर्मा ने मानवीय मूल्यों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। परीक्षा परिणाम आने पर विद्यार्थियों को तनाव से बचाने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि आनंद विभाग व स्कूल शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से इस कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में मानवीय मूल्यों का विकास, सही समझ विकसित करना है, ताकि छात्र एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें। प्रदेश के सभी संभागों में 10 मई से 8 जून तक यह प्रशिक्षण आयोजित हो रहे हैं। वहीं 22 से 27 मई के बीच संभाग के सागर, पन्ना व टीकमगढ़ जिलों के शिक्षक इसमें भाग लेंगे।