सागर

जंगलराज: चाकू से आंखें फोड़कर बुजुर्ग की निर्मम हत्या

दमोह. शहर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां ६५ वर्षीय बुजुर्ग की चाकू से आंखें फोड़कर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह दमोह देहात थाना क्षेत्र के जबलपुर नाका चौकी के अंतर्गत आने वाले वन डिपो परिसर में जगदीश विश्वकर्मा का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। हत्यारों […]

less than 1 minute read
Feb 15, 2025
  • वन डिपो परिसर में मिला खून से लथपथ शव, हत्यारों का सुराग नहीं

दमोह. शहर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां ६५ वर्षीय बुजुर्ग की चाकू से आंखें फोड़कर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह दमोह देहात थाना क्षेत्र के जबलपुर नाका चौकी के अंतर्गत आने वाले वन डिपो परिसर में जगदीश विश्वकर्मा का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। हत्यारों ने मृतक की दोनों आंखों पर गहरे वार किए, जिससे उनकी दर्दनाक हत्या की गई। पुलिस को घटनास्थल से एक चाकू भी बरामद हुआ है।

सिविल वार्ड नंबर-२ निवासी जगदीश विश्वकर्मा शुक्रवार सुबह ११ बजे घर से निकला था। उसके बेटे योगेश विश्वकर्मा के अनुसार, पिता शराब पीने के आदी थे। अक्सर एक-दो दिन तक घर नहीं लौटते थे, इसलिए उनकी गुमशुदगी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। शनिवार सुबह मृतक के भतीजे अंतराम विश्वकर्मा ने वन डिपो परिसर में शव देखा और तुरंत परिवार को सूचना दी।

हत्यारों का कोई सुराग नहीं
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि मृतक के चेहरे पर गहरे घाव हैं और काफी खून बहा था। हालांकि, परिवार ने किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया है, फिर भी पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। मृतक के परिवार में पत्नी, बेटा-बहू और चार विवाहित बेटियां हैं। बेटे योगेश ने बताया कि पिता का कोई स्थायी काम नहीं था और परिवार की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर है। फिलहाल हत्या की वजह और आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के इलाकों में जांच जारी है। क्या यह किसी रंजिश का नतीजा है या किसी अन्य कारण से हत्या हुई ? पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

Published on:
15 Feb 2025 07:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर