सागर. लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने सभी तैयारियां पूर्ण कर लीं हैं। सागर जिले की 8 विधानसभाओं की शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में 4 जून की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। जिले की आठ में से 5 विधानसभाएं सागर संसदीय और 3 दमोह […]
सागर. लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने सभी तैयारियां पूर्ण कर लीं हैं। सागर जिले की 8 विधानसभाओं की शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में 4 जून की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। जिले की आठ में से 5 विधानसभाएं सागर संसदीय और 3 दमोह संसदीय सीट के तहत आती हैं। जिले की बीना विस की मतगणना सबसे कम 17 राउंड में पूरी हो जाएगी, जबकि सबसे ज्यादा 22 राउंड रहली विस में चलेंगे। हर विधानसभा की मतगणना के लिए कक्षवार 14-14 टेबल लगाईं गईं हैं। 4 जून की सुबह 6 बजे सभी विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम अभ्यर्थी व उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में खोले जाएंगे। सबसे पहले डाक मतपत्रों गणना की जाएगी।
बीना 17
खुरई 19
सुरखी 20
नरयावली 20
सागर 18
देवरी 19
रहली 22
बंडा 21
- 450- मतगणना में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों की संख्या- 850- मतगणना में संलग्न पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की संख्या
- 38- मतगणना में उपयोग होने वाली सीसीटीवी कैमरों की संख्या- 8- डाक मत पत्रों के लिए टेबलों की संख्या
- 144 धारा- जिले में मतगणना दिवस पर ड्राई डे भी रहेगा।
- 100 मीटर- मतगणना स्थल के दायरे में वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।
- मतदान की गोपनीयता बनाए रखने संबंधी घोषणा पत्र हस्ताक्षर करना होगा।
- आवंटित टेबल क्रमांक के सम्मुख निर्धारित स्थान पर बैठकर मतगणना प्रक्रिया को देखना। (अन्य स्थान पर जाने की अनुमति नहीं।)
- मतगणना प्रक्रिया के दौरान मतगणना हाल के बाहर मतगणना समाप्त होने तक बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
- मतगणना हाल के अंदर मोबाइल फोन, आइपेड, लैपटाप या ऐसे किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
- मतगणना परिसर में सिगरेट, तंबाकू, गुटखा व अन्य धूम्रपान पदार्थ पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।