पुलिस ने कार व शराब को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और थाने पहुंची, जहां आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
शराब की कीमत बढऩे के बाद दूसरे जिलों से जमकर तस्करी हो रही है। गढ़ाकोटा थाना पुलिस ने बुधवार की रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दमोह से शराब लेकर सागर आ रही एक कार को पकड़ा, जिससे 1.28 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने कार व शराब को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और थाने पहुंची, जहां आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि दमोह पथरिया की ओर से सफेद रंग की कार बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर गढ़ाकोटा होते हुए सागर की ओर जा रही है। सूचना मिलते ही टीम गढ़ाकोटा-रहली रोड पर रहस मेला ग्राउंड के पास चेकिंग लगाई। कुछ देर बाद सफेद रंग की कार आते दिखी, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रोका और उसमें सवार दो युवकों पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान मकरोनिया के शंकरगढ़ निवासी 20 वर्षीय विक्रम पुत्र घनश्याम गुप्ता व गायत्री नगर निवासी 19 वर्षीय वेद पुत्र मुरारी तिवारी के रूप में हुई।
शराब व कार को जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
- रजनीकांत दुबे, थाना प्रभारी, गढ़ाकोटा