Love Jihad: खुद को हिंदू बताकर बड़े संस्थान की छात्रा को प्यार के जाल में फंसाया और 6 महीने तक शारीरिक शोषण करता रहा आरोपी...।
Love Jihad: मध्यप्रदेश में इन दिनों लव जिहाद के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। एक मामला सागर से भी सामने आया है जहां आरोपी ने खुद को हिंदू बताकर बड़े संस्थान की एक छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया और 6 महीने तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इंस्टाग्राम के जरिए आरोपी ने छात्रा से दोस्ती की थी और फिर प्यार के जाल में फंसाने के बाद उसका शारीरिक शोषण किया और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा।
पीड़ित छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वो पन्ना की रहने वाली है । वो पिछले तीन साल से सागर में रहकर पढ़ाई कर रही है। मार्च 2024 में उसे नमन नाम की इंस्टाग्राम आइडी से एक मैसेज आया और उसने अपना नाम गोलू बताया। चैट के बाद आरोपी से फोन पर बात होने लगी। शुरुआत में जब भी वो उससे मिलने आता तो तिलक लगाकर आता था और मंदिर घुमाने के लिए ले जाता था जिसके कारण वो धोखा खा गई।
पीड़िता के मुताबिक मई-जून 2024 में आरोपी ने गोपालगंज से रूम बदलवाकर मकरोनिया में दिला दिया। 18 जुलाई को आरोपी पीड़िता का जन्मदिन मनाने उसके रूम पर पहुंचा, जहां जन्मदिन मनाने के बाद उसने जबरदस्ती बलात्कार किया। अक्टूबर 2024 में उसे पता चला कि आरोपी का असली नाम फरहान है इसके बाद उसने उससे बातचीत बंद कर दी। 7 दिसंबर की रात करीब 8 बजे फरहान पीड़िता के कमरे पर पहुंचा और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने धमकी दी कि अपना धर्म बदलकर मुस्लिम बन जाओ, नहीं तो बदनाम कर देगा।
बुधवार 30 अप्रेल को पीड़िता अपनी सहेली के साथ दोपहर करीब 12 बजे भगवानगंज स्थित शनि मंदिर दर्शन करने गई, तो वहां आरोपी फरहान मकरानी और उसका दोस्त रोहित कुशवाहा आ गए। फरहान बोला कि तुमसे अपना धर्म बदलकर मुस्लिम बनने के लिए कहा था तो तुमने अपना धर्म क्यों नहीं बदला? रोहित कुशवाहा ने भी फरहान की बात मानकर धर्म बदलने का दबाव बनाया। दोनों ने धमकाया कि बात नहीं मानी तो जान से मार देंगे। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध बलात्कार समेत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है।