MP News : वायरल वीडियों के साथ दावा किया जा रहा है कि चौराहे के बीचों बीच चमचमाती कार से उतरकर जिस पोल पर युवक पेशाब कर रहा था, उसपर राष्ट्रीय ध्वज लगता है। यही नहीं खंभे पर 'जय श्री राम' भी लिखा है। घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है।
MP News : सोशल मीडिया के इस दौर में अकसर तीसरी आंख ऐसा कुछ भी देख लेती है, जिसे इंसानी दोनों आंखें आमतौर पर नहीं देख पातीं। कई बार तीसरी आंख में कैद होने वाले वीडियो विवादित होने के चलते जमकर वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही एक विवादित वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सरेराह बीच चौराहे पर लगे तिरंगे वाले खंभे पर पेशाब करता दिखाई दे रहा है। खास बात ये है कि, जिस पोल पर युवक पैशाब करता दिखाई दे रहा है, उसपर सिर्फ तिरंगा ही नहीं लगाया जाता, बल्कि उस पोल पर 'जय श्री राम' भी लिखा हुआ है।
सोशल मीडिया पर ही इस वायरल वीडियो को मध्य प्रदेश के सागर जिले के अंतर्गत आने वाले खुरई का बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का तो यहां तक कहना है कि पोल पर पेशाब करने वाला शख्स नशे में भी धुत था। वही, युवक की ये करतूत मौके पर खड़े एक शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी है। वीडियो को लेकर लोग राष्ट्रीय और धार्मिक भावनाओं को आहत किए जाने की बात कह रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है। वहीं, वीडियो के आधार पर स्थानीय लोगों द्वारा खंभे पर पेशाब करने वाले युवक की पहचान रीतेश ठाकुर के रूप में की है। आरोप ये भी है कि खंभे पर पेशाब करने वाला युवक भी शराब के नशे में धुत था। वहीं, वीडियो को लेकर खुरई के लोग शहरी थाने पहुंचे और रीतेश ठाकुर की इस गंदी हरकत पर घोर आपत्ति जताई। लोगों को युवक के इस कृत्य को पराधिक मामला बताते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन सौंपा। बताया जा रहा है कि खुरई शहरी थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।