महिला ने महाराजपुर पुलिस से की, लेकिन वहां पर शिकायत दर्ज नहीं की गई। इसी बात से परेशान होकर अब महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया है और उक्त आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की है।
महाराजपुर थाना क्षेत्र की एक आदिवासी महिला ने उसकी नाबालिग बेटी से एक युवक द्वारा छेड़छाड़ करने और धमकाने के आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महिला ने एक शिकायती आवेदन सौंपा, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि 15 जुलाई की शाम टीकाराम नाम का युवक उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। महिला अपनी बेटी को दुकान पर बैठाकर घर चली गई थी और जब वापस आई तो आरोपी युवक उससे छेड़छाड़ कर रहा था। इस बात की शिकायत महिला ने महाराजपुर पुलिस से की, लेकिन वहां पर शिकायत दर्ज नहीं की गई। इसी बात से परेशान होकर अब महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया है और उक्त आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की है।