सागर. वर्तमान युग डिजिटल का युग है, जिसमें हर कार्य लगभग डिजिटल माध्यम से संचालित होने लगा है। इस बदलते परिवेश में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए डिजिटल सेवाओं को ग्रामों और छोटे शहरों तक पहुंचाना अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है। इसी के मद्देनजर सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य […]
सागर. वर्तमान युग डिजिटल का युग है, जिसमें हर कार्य लगभग डिजिटल माध्यम से संचालित होने लगा है। इस बदलते परिवेश में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए डिजिटल सेवाओं को ग्रामों और छोटे शहरों तक पहुंचाना अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है। इसी के मद्देनजर सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर सागर में हिंदी कॉल सेंटर व बीपीओ की स्थापना के लिए मांग पत्र सौंपा है। यह कॉल सेंटर व बीपीओ न केवल हिंदी भाषी ग्राहकों को उनकी भाषा में उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं, विशेषकर महिलाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास के नए अवसर भी प्रदान करेगा।सांसद वानखेड़े ने कहा कि कॉल सेंटर व बीपीओ की स्थापना एक आधुनिक और सुविधाजनक परिसर में की जाए, जिसकी प्रारंभिक क्षमता 1000 कर्मचारियों की हो। इसे भविष्य में 2500 तक बढ़ाया जा सकता है, यह परियोजना सागर और आसपास के क्षेत्रों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 10 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। महानगरों की तुलना में सागर में संचालन की लागत कम होने के कारण यह परियोजना आईटी और बीपीओ कंपनियों को छोटे शहरों में निवेश करने के लिए आकर्षित करेगी। मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस परियोजना की संभावनाओं को ध्यानपूर्वक सुना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।