MP News: सागर जिले में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के प्रभारी सहायक अभियंता को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
MP News: मध्यप्रदेश में इन दिनों रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को लोकायुक्त ने सागर में एक और रिश्वतखोर अफसर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बिजली विभाग के अफसर के द्वारा बिजली लाइन शिफ्ट कराने की एवज में मांगी गई थी।
लोकायुक्त के अनुसार, मकरोनिया के अभिनंदन नगर में स्थित एक प्लाट के ऊपर से गुजर रही 11केवी की लाइन को शिफ्ट करवाने के नाम पर आवेदक रामकुमार पटेल (पेटी ठेकेदार) से प्रभारी एई ने डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। पेटी ठेकेदार ने एस्टीमेट बिजली कंपनी के कार्यालय में जमा किया था और उसको जिसको डीई के माध्यम से एप्रूवल दिया जाना था।
3 सितंबर को ठेकेदार ने लोकायुक्त में मामले की शिकायत कर दी। जिसके बाद मिलन परतेती को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया। शनिवार की शाम बिजली विभाग दफ्तर पॉवर हाऊस में प्रभारी सहायक अभियंता ने जैसे ही रिश्वत ली, तुरंत ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
इधर, शिकायतकर्ता ने बताया कि बिजली कंपनी के डीई ने बोला था कि मिलन से मिल लो। जिसके बाद मैंने मिलन से मुलाकात की। जहां पर मुझसे एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई।