सागर

अस्पताल का कहकर आशिक संग भागी दो बच्चों की मां…

mp news: प्रेमी भी शादीशुदा है और उसके भी दो बच्चे हैं, महिला घर से जेवरात और नगदी भी ले गई है...।

less than 1 minute read
Jul 31, 2025
Mother of two children ran away with married lover (file photo)

mp news: मध्यप्रदेश के सागर में एक प्रेमप्रसंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो बच्चों की मां अपने आशिक के साथ भाग गई है। प्रेमी भी पहले से शादीशुदा है और उसके भी दो बच्चे हैं इसके बावजूद दोनों के बीच प्रेम हुआ और दोनों घर से भाग गए। पत्नी के भागने के बाद पति उसकी तलाश में ठोकरें खा रहा है और पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है। तो वहीं दोनों बच्चों ने भी मां से लौट आने की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें

एमपी में भाजपा नेता ने बर्बाद की महिला की जिंदगी…

अस्पताल का कहकर आशिक के साथ भागी

पूरा मामला सागर जिले की खुरई तहसील के एक गांव का है। यहां रहने वाली दो बच्चों की मां गांव के ही रहने वाले शादीशुदा प्रेमी के साथ भाग गई है। महिला घर से नकदी और जेवरात भी ले गई है। पत्नी के भागने के बाद पति ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। पीड़ित पति का कहना है कि पत्नी 23 जून को घर से अस्पताल जाने का कहकर निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी। उनेके दो बच्चे हैं जिसमें एक की उम्र 12 साल और दूसरे की 14 साल है। बच्चे मां को याद कर रोते रहते हैं।

शादीशुदा है प्रेमी

पीड़ित के मुताबिक पत्नी गांव के ही कोटवार के शादीशुदा लड़के के साथ भागी है। इस बात का पता उसे तब चला जब कोटवार का बेटा भी उसी दिन से गांव से गायब है। पति ने रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में पत्नी की तलाश की है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला है। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराए एक महीने से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है लेकिन पत्नी का कुछ पता नहीं चला है।

ये भी पढ़ें

बहू को देवरों के सामने परोसा, ‘सास कहती है- जब तक शादी नहीं होती खुश करती रहो..’

Published on:
31 Jul 2025 08:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर