सागर

अवैध शराब को लेकर एक ने सिर फोड़ा तो दूसरे ने घर पर किया पथराव

कैंट थाना क्षेत्र के गुरुगोविंद सिंह वार्ड में अवैध शराब को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक दिन पहले एक पक्ष ने युवक का सिर फोड़ा तो दूसरे दिन शराब कंपनी के युवकों ने आरोपी के घर जाकर पथराव कर दिया।

less than 1 minute read
Jul 09, 2025
sagar

कैंट थाना क्षेत्र के गुरुगोविंद सिंह वार्ड में अवैध शराब को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक दिन पहले एक पक्ष ने युवक का सिर फोड़ा तो दूसरे दिन शराब कंपनी के युवकों ने आरोपी के घर जाकर पथराव कर दिया। मामले में पुलिस ने कुलदीप यादव नाम के युवक पर मामला दर्ज किया है।
कैंट पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय अनुराग कनौजिया ने शिकायत दर्ज कराई है कि दो दिन पहले वह मढ़िया विट्ठल नगर तरफ जा रहा था, इस बीच कुलदीप यादव मिला तो उसने कहा कि वह अवैध शराब न बेचे, जिस पर कुलदीप यादव ने मेरे सिर पर पत्थर मार दिया। पत्थर कान के पास सिर में लगा जिससे खून निकलने लगा। इसके बाद अनुराज कनौजिया के साथ शराब कंपनी में कार्यरत अन्य युवक कुलदीप के घर पहुंचे जहां पथराव किया।
वहीं मामले में दूसरे पक्ष से कुलदीप यादव ने बताया कि आज तक न तो उसने शराब बेची है और ना ही उसके खिलाफ कोई प्रकरण है, फिर भी शराब कंपनी के गुर्गों ने घर आकर मेरे साथ मारपीट की। परिवार शिकायत न कर सके इसलिए गुर्गों ने घर के बाहर आकर गालियां दीं, पथराव किया। आरोपी हथियार लहराते रहे।
मामले में कैंट पुलिस का कहना है कि कुलदीप यादव के घर से किसी ने कोई शिकायत नहीं की है, उन्हें बुलाया गया था, लेकिन उनके पक्ष से किसी को कोई चोटें नहीं हैं, वह शिकायत करने नहीं पहुंचे।

Published on:
09 Jul 2025 05:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर