प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान, रोक के बाद भी गेहूं का भूसा भेजा जा रहा है जिला से बाहर, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
बीना. इन दिनों भूसे का परिवहन जोरों पर चल रहा है, शहर की सड़कों से गुजर रहे ओवरलोड ट्रक वाहन चालकों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। रात आठ बजे के बाद तो सड़कों पर निकलना मुश्किल हो जाता है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
रबी सीजन की लगभग सभी फसलों की कटाई होकर थ्रेसिंग हो चुकी और किसान सीधे खेतों से भूसा बेच रहे हैं। यह भूसा ट्रकों में भरकर अन्य शहरों सहित दूसरों राज्यों में भेजा जा रहा है। भूसा भरते समय यह ध्यान नहीं रखा जाता है कि सड़क पर निकलते समय अन्य वाहन चालकों को परेशानी होगी। ट्रक भरने के बाद हालत यह होती है कि ट्रक के दोनों तरफ और पीछे कई फीट बाहर तक उसका हिस्सा निकला रहता है। ओवरलोड ट्रक के कारण बाजू से कार निकालने तक में परेशानी होती है। शहर में रात आठ बजे के बाद भूसा से भरे ट्रक लगातार निकलते हैं और कई जगह जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। शनिवार की रात नईबस्ती ओवरब्रिज के पास बस की क्रासिंग के दौरान ट्रक फंसा रहा। इसी तरह रविवार की दोपहर ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली निकला, जिससे बाजू से दूसरे वाहन निकालने में परेशानी हुई।
जिले में भूसा की पर्याप्त
जिले में भूसा की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति और भंडारण की व्यवस्था करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। गेहूं भूसा किसान, व्यापारी सहित अन्य कोई व्यक्ति बिना कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की अनुमति के जिले से बाहर निर्यात नहीं कर सकते हैं। यह रोक 30 जून तक रहेगी, लेकिन फिर भी भूसा का निर्यात लगातार हो रहा है और यह भी जांच नहीं हो रही है कि किस फसल का भूसा बाहर भेजा जा रहा है। दूसरे राज्यों में भूसा महंगे दामों पर बिकने के कारण कुछ लोग किसानों से संपर्क कर भूसा एकत्रित करते हैं और फिर बेच देते हैं।
किया जाएगा आदेश का पालन
कलेक्टर के आदेश का पालन किया जाएगा। यदि गेहूं के भूसा का बिना अनुमति निर्यात हो रहा है, तो कार्रवाई की जाएगी। ओवरलोड भूसा वाहनों पर कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी से बात करेंगे।
अंबर पंथी, तहसीलदार, बीना