संबंधित विभाग नहीं दे रहा ध्यान, नगर पालिका और एमपीआरडीसी के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
बीना. इस वर्ष कुछ ही दिनों की बारिश से सड़कों में गड्ढे हो गए हैं, लेकिन इनकी मरम्मत नहीं की जा रही है, जिससे वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। बारिश के पानी में यह गड्ढे नजर भी नहीं आते हैं। इसके बाद भी संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
शहर के चारों तरफ पीडब्ल्यूडी, एमपीडीआरसी और नगर पालिका की सड़कें हैं। इन सड़कों में बारिश से गड्ढे हो गए हैं, लेकिन मरम्मत नहीं की जा रही है। सर्वोदय चौराहे से मालथौन जाने वाली सड़क एमपीडीआरसी के अंतर्गत आती है और इस सड़क पर टोल भी वसूला जा रहा है, लेकिन मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। वर्तमान में सर्वोदय चौराहा से लेकर आंबेडकर तिराहा तक सड़क की ऊपरी लेयर खराब हो गई है और जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिसमें बारिश का पानी जमा हो रहा है। साथ ही सड़क के बाजू से बनी पटरी कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। बारिश रुकने पर यहां धूल के गुबार उडऩे लगते हैं। इसके बाद भी जिमेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इसी तरह श्री कटरा स्वामी मंदिर के सामने से देहरी रोड निकला है, जो प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत आता है। जिसमें गड्ढे हो गए हैं जो कुछ समय पहले भरवाए गए थे, लेकिन बारिश होने के बाद फिर से गड्ढे बन गए हैं। यहां से निकलने वाले वाहन चालकों सहित मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशान होना पड़ रहा है।
प्रदर्शन के बाद भरे गए थे गड्ढे
झांसी रेलवे गेट के ऊपर बनाए गए ओवरब्रिज के गड्ढे प्रदर्शन के बाद भरे गए थे, जो फिर हो गए हैं। इनमें बारिश होने बाद पानी भरने से गड्ढा दिखाई नहीं देता है और वाहन चालक इनमें फंसकर गिर जाते हैं।
पुलिया के ऊपर हो गए हैं गड्ढे
बिलगैंया मंदिर के सामने पुलिया पर गड्ढे बन गए हैं। यहां मरम्मत के नाम पर नपा की खानापूर्ति कर देती है। यहां पर नगरपालिका को एक बार डामर की लेयर हटाकर दूसरी लेयर डाला जाना चाहिए, ताकि शहर के लोगों को सहूलियत हो।