सागर

यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें पांच दिन रहेंगी रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर होना है कार्य, त्योहार पर रेलवे यातायात रहेगा बाधित, समय पर गंत्वय पहुंचना होगा मुश्किल

less than 1 minute read
Oct 09, 2025
फाइल फोटो

बीना. उज्जैन स्टेशन पर रिमॉडलिंग कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त, मार्ग परिवर्तित और शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होंगी। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 11 से 15 अक्टूबर तक चलेगा।
निरस्त की गईं ट्रेनें

  • 11 से 15 अक्टूबर तक 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस
  • 12-16 अक्टूबर 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस
  • 11 अक्टूबर को 19342 बीना नागदा एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी व मक्सी से नागदा के बीच निरस्त रहेगी।परिवर्तित मार्ग से जाने वाली ट्रेन
  • 15 अक्टूबर को 04715 बीकानेर सांईनगर शिरडी स्पेशल वाया कोटा-सोगरिया-गुना-बीना-निशातपुरा-भोपाल से चलेगी।
  • 12 अक्टूबर को 09343 बांद्रा टर्मिनस बढऩी स्पेशल वाया नागदा-कोटा-सोगरिया-गुना-बीना चलेगी।
  • 13 एवं 15 अक्टूबर को 11704 डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस वाया इंदौर-देवास-मक्सी-संत हिरदाराम नगर चलेगी।
  • 11 अक्टूबर को 20844 भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस वाया कोटा-सोगरिया-गुना-बीना-निशातपुरा-भोपाल से चलेगी।
  • 12 एवं 14 अक्टूबर को 20846 बीकानेर बीलासपुर एक्सप्रेस वाया कोटा-सोगरिया-गुना-बीना-निशातपुरा-भोपाल चलेगी।
  • 11 अक्टूबर को 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन-मक्सी- संत हिरदाराम नगर से चलेगी।
  • 12 अक्टूबर को 04716 सांई नगर शिरडी बीकानेर स्पेशल वाया भोपाल-निशातपुरा-बीना-गुना-सोगरिया-कोटा से चलेगी।
  • 13 अक्टूबर 09044 बढऩी बांद्रा टर्मिनस स्पेशल वाया बीना-गुना-सोगरिया-कोटा-नागदा से चलेगी।
  • 13 एवं 14 अक्टूबर को 20843 बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस वाया भोपाल-निशातपुरा-बीना-गुना-सोगरिया-कोटा से चलेगी।
  • 11 अक्टूबर को 20845 बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस वाया भोपाल-निशातपुरा-बीना-गुना-सोगरिया-कोटा से चलेगी।
  • 14 अक्टूबर को 010 कहिटार मुंबई सेंट्रल स्पेशल वाया बीना-गुना-रुठियाई-सोगरिया-कोटा-नागदा-रतलाम से चलेगी।
Published on:
09 Oct 2025 12:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर