सागर

लग्जरी कार से तस्करी, 1.30 लाख की शराब जब्त

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।

less than 1 minute read
May 30, 2025
प्रतीकात्मक चित्र

मोतीनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से 1.30 लाख रुपए कीमत की 234 लीटर अवैध शराब पकड़ी है। कार्रवाई के दौरान कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गया, लेकिन उसके एक साथी को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक लग्जरी कार से अवैध शराब लेकर मसानझिरी रोड तरफ आने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने कनेरादेव के पास जाकर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद जैसीनगर की ओर से एक कार आते दिखी, पुलिस ने कार को रोका तो चालक गाड़ी खड़ी कर जंगल तरफ भाग गया। चालक की बाजू वाली सीट पर बैठे मिले व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम पुरानी मकरोनिया निवासी 29 वर्षीय दीपेश पुत्र प्रेमनारायण कुर्मी बताया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसकी डिग्गी में से 26 कार्टून रखे मिले, जिनमें शराब भरी हुई थी।

दमोह से कम दाम पर खरीदी शराब

शराब के साथ पकड़ गए आरोपी दीपेश कुर्मी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह कार से भागने वाला चालक उसका साथी कोतवाली थाना क्षेत्र के लाजपतपुरा का रहने वाला अक्षय लारिया था। वह दोनों दमोह के एक व्यक्ति से कम दाम 50 हजार रुपए में शराब खरीदकर लाए थे।

Published on:
30 May 2025 04:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर