किसानों ने राहत और बीमा राशि दिलाने की मांग, ज्यादा बारिश से विलाखना गांव की बस्ती में भरा पानी
बीना. ज्यादा बारिश के कारण सोयाबीन और उड़द का बीज खराब हुआ है, जिसका सर्वे कराकर बीमा व सहायता राशि दिलाने की मांग को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर, एसडीएम के नाम तहसीलदार अंबर पंथी को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बीना क्षेत्र में ज्यादा बारिश से कई किसानों के सोयाबीन और उड़द बीज में अंकुरण नहीं हुआ है। कई जगह दूसरी बार बोवनी करने पर भी बीज खराब हो गया है, जिससे किसानों के लिए आने वाली अगली फसल के लिए परेशान होना पड़ेगा। साथ ही परिवार का भरण-पोषण करने में भी समस्या आएगी। किसानों ने खराब हुए बीज का सर्वे कराकर सहायता और बीमा राशि दिलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों किसान संघ जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, मोहित दांगी, जितेन्द्र ठाकुर, अर्पित ठाकुर, पुष्पेन्द्र दांगी, रिषी, नरेश सिंह, अवधेश, प्रसन्न पटेल, हीरा अहिरवार आदि उपस्थित थे।
घरों में पानी भरने से हुआ नुकसान
ग्राम पंचायत लेहटवास के ग्राम विलाखना की नई बस्ती में बारिश का पानी भरने से घर में रखी खाद्य सामग्री सहित दैनिक उपयोग की वस्तु बह गई हैं, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। परेशान ग्रामीणों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने और राहत राशि दिलाने की मांग की है। ऐसा न होने पर तहसील परिसर में आकर रहने की चेतावनी दी है।